हिजाब बैन-मैरिटल रेप समेत इन 8 मामलों पर इस साल फैसला सुना सकता है SC, देश में दौड़ेगी बदलाव की लहर!

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने बीते 2024 में कई ऐतिहासिक फैसले दिए. इस साल भी SC हिजाब बैन, मैरिटल रेप और यूसीसी समेत कई अहम मामलों पर फैसले सुना सकता है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Supreme Court News

सुप्रीम कोर्ट Photograph: (Social Media)

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में इस साल कई अहम मामलों पर सुनवाई हो सकती है. इनमें हिजाब बैन, मैरिटल रेप, समान नागरिक संहिता और पूजा स्थल कानून समेत 8 अहम मामले भी शामिल हो सकते हैं. सर्वोच्च अदालत इस साल इन मामलों पर फैसला सुना सकता है. ये ‘सुप्रीम’ फैसले देश की दशा और दिशा बदलने वाले साबित होंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि शीर्ष अदालत के इन फैसलों के बाद देश में बदलाव की लहर दौड़ेगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट! 2025 में क्या एकजुट होगी पवार फैमिली?

'सुप्रीम' फैसले बदलेंगे दशा-दिशा!

बीते साल 2024 में भी सुप्रीम कोर्ट ने कई ऐतिहासिक फैसले दिए थे, जिनमें चुनावी बॉन्ड स्कीम, मदरसा शिक्षा विनियम और SC-ST के कोटे में कोटा जैसे बड़े फैसले शामिल रहे. सुप्रीम कोर्ट इस साल भी कई अहम फैसलों पर सुनवाई कर सकता है, जिनमें से अहम 8 मामले इस प्रकार हैं. 

जरूर पढ़ें: New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!

1. हिजाब बैन सही?: कर्नाटक के एजूकेशन इंस्टीट्यूशंस में हिजाब बैन किए जाने के लेकर दो जजों की बेंच ने विभाजित फैसला दिया था. मामला तीन जजों की बेंच में भेजा गया, इस साल इस पर फैसला आ सकता है. 

2. मैरिटल रेप क्राइम: सुप्रीम कोर्ट इस साल मैरिटल रेप के मुद्दे पर फैसला सुना सकता है. याचिका पर शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह प्रावधान की संवैधानिक वैधता की जांचेगा.

3. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट: पूजा स्थल कानून को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट अहम डिसीजन दे सकता है. कोर्ट ने इस कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की है.

4. समान नागरिक संहिता: ये मामला भी 2025 में शीर्ष अदालत में पहुंच सकता है. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून को लागू किए जाने की मांगें उठी हैं. हालांकि कई समुदाय के लोग UCC के विरोध में हैं.

जरूर पढ़ें: Mamata on BSF: ‘बांग्लादेश से भारत में घुसैपठ करा रही BSF, TMC को नहीं करें बदनाम’, ममता का केंद्र पर हमला

5. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019: कोर्ट इस अधिनियम की संवैधानिक वैधता पर इस साल सुनवाई कर सकता है, क्योंकि इसमें मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के प्रावधान तय नहीं हैं. 

6. ईडी के अधिकार: ED के अधिकारों का मुद्दा भी SC में उठ सकता है. पूरी संभावनाएं हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिकाओं पर SC फैसला दे सकता है. 

7. इनके अलावा मुख्य व अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी शीर्ष अदालत इस साल फैसला सुना सकती है.

8. दिल्ली में सर्विसेज पर किसका हक: अक्सर अफसरों की नियुक्ती और तबादले संबंधी अधिकारों को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच टकराव दिखता है. इस पर SC फैसला सुना सकता है. 

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

Supreme Court marital rape cases hijab ban hearing in sc national news trending national news latest-news-hindi marital rape india hijab ban case National News In Hindi latest national news national news hindi news marital rape in india marital rape hijab ban case hearing hijab ban
      
Advertisment