Advertisment

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट! 2025 में क्या एकजुट होगी पवार फैमिली?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार को लेकर चर्चाएं गर्म हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 2025 में पवार फैमिली एकजुट हो सकती है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra Politics

अजित पवार और शरद पवार Photograph: (Social Media)

Advertisment

Maharashtra Politics: नए साल में महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट आ सकता है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मां आशा पवार, एनसीपी से राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल समेत अन्य कुछ नेताओं के बयान इसकी तस्दीक कर रहे हैं. इन सभी के बयान चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पावर को फिर एक साथ आने की चाहत को दर्शाते हैं. सवाल ये है कि क्या 2025 में पवार फैमिली एकजुट होगी.

जरूर पढ़ें: New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!

आशा पवार की दुआ

आशा पवार ने नए साल के मौके पर पंढरपुर के विख्यात विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने देवी मां में अजित और शरद पवार के साथ आने को लेकर मन्नत मांगी. पूजापाठ के बाद आशा पवार ने कहा कि सारे विवाद खत्म करके शरद और अजित पवार को फिर से एक होना चाहिए. आशा पवार के ये शब्द चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के लिए बड़ा संदेश हैं. अब देखने वाली यह बात होगी कि आशा पवार का बयान कितना असरदार साबित होता है.

जरूर पढ़ें: Mamata on BSF: ‘बांग्लादेश से भारत में घुसैपठ करा रही BSF, TMC को नहीं करें बदनाम’, ममता का केंद्र पर हमला

प्रफुल्ल का बयान

वहीं, एनसीपी राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने भी आशा पवार जैसा ही बयान दिया. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘शरद पवार हमारे देवता हैं. अगर पवार परिवार एक साथ आता है, तो हमें बहुत खुशी होगी.’ इनके अलावा कुछ अन्य नेताओं ने भी अपने बयानों में कहा कि पवार फैमिली को एकजुट होना चाहिए. इन नेताओं में एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल और एनसीपी प्रवक्ता अमोल मिटकरी शामिल हैं. अब इन सभी के बयानों को पवार परिवार के बीच की दूरियों को कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

जरूर पढ़ें: 'घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान

2025 में एकजुट होगी पवार फैमिली?

12 दिसंबर 2024 को शरद पवार का जन्म दिन था. इस मौके पर डिप्टी सीएम अजित पवार सपरिवार चाचा शरद पवार के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच 45 मिनट तक गुप्त चर्चा हुई थी. नेताओं के बयानबाजी और अजित और शरद के बीच की मुलाकात से ही इन कायसों को बल मिल रहा है कि वर्ष 2025 में महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है और एक बार फिर पवार फैमिली एकजुट हो सकती है. 

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

Ajit Pawar Sharad pawar Maharashtra Politics maharashtra NCP Maharashtra News in hindi Ajit Pawar vs sharad pawar ajit pawar sharad pawar Ajit Pawar-Sharad Pawar meeting maharashtra politics latest maharashtra politics news ajit pawar latest news state News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment