अब 10 मिनट में ब्लिंकिट बचाएगी लोगों की जान! शुरू की एंबुलेंस सर्विस, इतनी देनी होगी कीमत

Blinkit Ambulances Service: ब्लिंकिट ने एंबुलेंस सर्विस शुरू की है. कंपनी का दावा है कि वो 10 मिनट में मेडिकल इमरजेंसी में फंसे लोगों को एंबुलेंस मुहैया कराएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर?

Blinkit Ambulances Service: ब्लिंकिट ने एंबुलेंस सर्विस शुरू की है. कंपनी का दावा है कि वो 10 मिनट में मेडिकल इमरजेंसी में फंसे लोगों को एंबुलेंस मुहैया कराएगा. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Blinkit Ambulances Service

ब्लिंकिट एंबुलेंस सर्विस Photograph: (X/@albinder)

Blinkit Ambulances Service: ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी कंपनी ब्लिंकिट ने बड़ा ऐलान किया है. डेली नीड्स की चीजों के डिलिवरी के अलावा अब कंपनी ‘सुपरफास्ट’ एंबुलेंस सर्विस मुहैया कराएगी. आपको जानकार ये हैरानी होगी कि कंपनी का दावा कि महज 10 मिनट में मरीज के दरवाजे में एंबुलेंस पहुंचेगी. इसका मतलब ये हुआ कि ब्लिंकिट महज 10 मिनटों में लोगों की जान बचाएगी! ऐसे में कहा जा सकता है कि ब्लिंकिट का ये कदम मेडिकल इमरजेंसी में फंसे लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bangladesh ने किताबों में बदल दिया इतिहास, युनूस सरकार ने हसीना फैमिली पर की तगड़ी चोट, दुनिया हैरान!

‘10 मिनट में एंबुलेंस’

क्विक कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स पर एंबुलेंस सर्विस की घोषणा की. उन्होंने बताया कि गुरुवार से गुरुग्राम में पहली पांच एंबुलेंस सड़कों पर उतरेगी. सीईओ ढींडसा ने एक्स पर लिखा, ‘10 मिनट में एम्बुलेंस. हम अपने शहरों में एंबुलेंस को लेकर आने वाली दिक्कतों को हल करने के लिए पहला कदम उठा रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आज से गुरुग्राम में पहली 5 एम्बुलेंस सड़कों पर होंगी. जैसे-जैसे हम इस सेवा का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे.’ 

बुक कैसे होगी एंबुलेंस

CEO ढींडसा ने पोस्ट में ये भी बताया कि जरूरतमंद लोग कैसे एंबुलेंस सर्विस पा सकते हैं. ढींडसा एक्स पर लिखते हैं कि, आपको @letsblinkit ऐप के जरिए से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा.’ इस पर क्लिक करके आप मेडिकल इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस बुक कर पाएंगे. इस तरह आपको अब एक क्लिक पर एंबुलेंस मिल पाएगी. हालांकि, इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है. 

जरूर पढ़ें: हिजाब बैन-मैरिटल रेप समेत इन 8 मामलों पर इस साल फैसला सुना सकता है SC, देश में दौड़ेगी बदलाव की लहर!

इतनी देनी होगी कीमत 

साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लिंकिट एंबुलेंस सर्विस में ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफाइब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाइयां और इंजेक्शन शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकिट ने अपने पोस्ट में बताया कि 2000 रुपये में एंबुलेंस बुलवाई जा सकती है. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट! 2025 में क्या एकजुट होगी पवार फैमिली?

national news latest-news-hindi National News In Hindi ambulance national news hindi news trending national news latest national news blinkit Blinkit Ambulances Service
Advertisment