HMPV Virus: कोरोना महामारी के बाद चीन में एचएमपीवी वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां के अस्पतालों और श्मशान घाटों पर भीड़ लगी हुई है. चीन ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) की मार से ऐसे जूझ रहा है कि उसका पूरा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की फेल होता हुआ दिख रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है एचएमपीवी वायरस, उसके लक्षण क्या हैं और उससे बचाव का कैसे किया जा सकता है.
जरूर पढ़ें: HMPV Virus: कोरोना के बाद दुनिया में HMPV Virus से हड़कंप, China में मचा हुआ है हाहाकार, जानिए भारत पर असर!
अभी नहीं है कोई इलाज?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चीन के अस्पतालों में एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीजों का तांता लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा गया है कि चीन में एचएमपीवी मामलों की बाढ़ आई हुई है. डॉक्टरों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि वे इलाज करें तो कैसें करें, क्योंकि अभी तक इस बीमारा का कोई इलाज नहीं है. यही वजह है कि चीन में मृतकों की संख्या में अचनाक से काफी इजाफा हुआ है.
जरूर पढ़ें: India Pakistan: अब इस ‘जंग’ में भी पाकिस्तान को भारत ने दी मात, जानिए- क्यों छिड़ा ‘T’ पर बवाल?
क्या है एचएमपीवी वायरस (What is HMPV virus?)
एचएमपीवी वायरस का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है. चीन में अभी तक रिपोर्ट किए गए मामलों के अनुसार, 40 से 80 आयु के लोग इस वायरस की चपेट में आइए हैं. हालांकि, युवा और बच्चे भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ सकते हैं. चीन में बच्चों के इस वायरस से पीड़ित होने के मामले भी सामने आ रहे हैं, अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है. उनमें निमोनिया बढ़ रहा है और व्हाइट लंग के मामले सामने आए हैं.
जरूर पढ़ें: Sarkari Naukri पाने का सुनहरा मौका! रेलवे में निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, जानिए- आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया
इम्यून सिस्टम पर करता है अटैक
ऐसा कहा जा रहा है कि ये वायरस लोगों के इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है. अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं. एक दूसरे के छूने से भी ये वायरस फैलता है. अभी इस वायरस से बचने का कोई इलाज नहीं है. इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं.
जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!