HMPV Virus: कोरोना के बाद दुनिया में HMPV Virus से हड़कंप, China में मचा हुआ है हाहाकार, जानिए भारत पर असर!

HMPV Virus: चीन में एचएमपीवी वायरस फैला हुआ है. चीन की सिचुएशन को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट पर है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में निगरानी बढ़ा दी है. जानिए ताजा अपडेट

HMPV Virus: चीन में एचएमपीवी वायरस फैला हुआ है. चीन की सिचुएशन को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट पर है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में निगरानी बढ़ा दी है. जानिए ताजा अपडेट

author-image
Ajay Bhartia
New Update
HMPV Virus News

एचएमपी वायरस, भारत अलर्ट Photograph: (Social Media)

HMPV Virus: कोरोना के बाद दुनिया में एचएमपीवी वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से वहां हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस का पूरा नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) है. ऐसे में भारत भी अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में ये वायरस ना फैले, इसको लेकर अभी से निगरानी तेज कर दी है. साथ ही मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अभी चिंता करने की कोई बात नहीं है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Pakistan: अब इस ‘जंग’ में भी पाकिस्तान को भारत ने दी मात, जानिए- क्यों छिड़ा ‘T’ पर बवाल?

भारत में निगरानी तेज

एक रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने कमर कस ली है. NCDC की ओर से देश में सांस संबंधी और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मरीजों की बारीकी से निगरानी की जा रही है, क्योंकि इस वायरस के लक्षण इन बीमारियों से मिलते-जुलते ही हैं.

जरूर पढ़ें: Sarkari Naukri पाने का सुनहरा मौका! रेलवे में निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, जानिए- आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया

भारत की पैनी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में एचएमपीवी वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत सरकार पड़ोसी देश में पनपी इस स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के भी संपर्क में है. हालांकि, सरकार का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है.

जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. समय-समय पर इस संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी.’ डॉ डैंग्स लैब के सीईओ डॉक्टर अर्जुन डैंग ने कहा एचएमपीवी वायरस का प्रसार भारत में न हो इसके लिए हमें शुरुआत से ही निगरानी बढ़ानी होगी. 

जरूर पढ़ें: Chandan Gupta Murder Case में 7 साल बाद बड़ा फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद, जानिए- कितनी खौफनाक थी ये वारदात

national news INDIA latest-news-hindi National News In Hindi china new china virus national news hindi news trending national news New Virus In China china virus latest national news HMPV Virus china virus news
Advertisment