Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत से महाविकास अघाडी (MVA) में शामिल दलों के सुर बदल गए हैं. उद्धव गुट खुलकर सीएम फडणवीस की तारीफों की पुल बांध रहा है, तो एनसीपी के शरद गुट ने भी सीएम की तारीफ की है. क्या महाराष्ट्र की सियासत में होगा उलटफेर. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस तारीफ का मतलब क्या है. क्या उद्धव फिर बीजेपी से हाथ मिलाएंगे. क्या एनसीपी में चाचा-भतीजा एक साथ आएंगे.
जरूर पढ़ें: HMPV Virus: क्या है एचएमपीवी वायरस, China में अस्पतालों-श्मशान घाटों पर बढ़ी भीड़, जानिए कैसे करें बचाव?
राउत ने की फडणवीस की तारीफ
नए साल के मौके पर सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाके गढ़चिरौली का दौरा किया और वहां विकास कार्यो की शुरूआत की. नक्सलियों का आत्मसमर्पण भी कराया, जिसे लेकर शिवसेना यूबीटी ने अपने मुखपत्र सामना में सीएम फडणवीस की जमकर तारीफ की. सांसद संजय राउत ने कहा कि सीएम फडणवीस ने सराहनीय काम किया है. इसी तरह हाल ही में सुप्रिया सुले ने भी फडणवीस की तारीफ की थी.
जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!
फडणवीस ने किया अच्छा काम
संजय राउत ने कहा, 'हमने देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है, क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है. महाराष्ट्र हमारा राज्य है और गढ़चिरौली जैसी जगह जो नक्सलवाद से प्रभावित है, अगर वे नक्सलवादी आत्मसमर्पण कर दे और संविधान का मार्ग अपनाते हैं मुख्यमंत्री के सामने तो हम उनका स्वागत करते हैं. गढ़चिरौली में जो बेरोजगारी और गरीबी है उसे वह दूर करें. वहां देवेंद्र फडणवीस स्टील सिटी बनाना चाहते हैं, जिससे महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लोगों को रोजगार मिलेगा, तो इसका स्वागत तो करना चाहिए.'
इतना ही नहीं सीएम फडणवीस के कामों की उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी कुछ दिनों से प्रशंसा करते नजर आए हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि उद्धव जल्द ही फडणवीस के साथ हाथ मिलाने का प्लान बना सकते हैं. शिवसेना के उद्धव गुट को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि शिवसेना के शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है. माना जा रहा है कि इसी से उद्धव ठाकरे को अपनी सियासी जमीन खोने का डर सता रहा है और वो बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Sarkari Naukri पाने का सुनहरा मौका! रेलवे में निकलने वाली हैं बंपर वैकेंसी, जानिए- आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया