Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश

Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है. दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला हुआ है. पुलिसवालों पर हमला तब हुआ, जब वे एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए गए थे.

Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है. दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला हुआ है. पुलिसवालों पर हमला तब हुआ, जब वे एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए गए थे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Attack on Police Team

आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर हमला Photograph: (Social Media)

Bihar News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिसवालों पर बड़ा हमला हुआ है. पुलिस टीम पर ये हमला तब हुआ जब वे एक आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे. हमले के दौरान पुलिसकर्मियों से उनके हथियार भी छीनने की भी कोशिश की गई. पुलिस टीम पर हमला होने से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कई दिनों से दहेज उत्पीड़न केस में काफी दिनों से फरार था. उसके खिलाफ समस्तीपुर में केस दर्ज किया गया था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, गहराया नेतृत्व संकट

पुलिस टीम पर हमला क्यों?

एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला दहेज उत्पीड़न का है. आरोपी की पहचान जितेंद्र यादव के रूप में सामने आई है. पुलिस टीम उसे अरेस्ट करने के लिए पहुंची थी. आरोपी ने इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी जितेंद यादव के सिर पर राइफल के बट से हमला किया. यह देख जितेंद्र यादव के परिजन भड़क गए और फिर उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना में पुलिस और आक्रोशित परिवार के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. 

जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

देखते ही देखते हिंसक झड़प में कई अन्य स्थानीय लोग भी शामिल हो गए. उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.बिगड़ते हालात को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने पुलिसवालों पर पत्थर भी फेंके.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

पत्थरबाजी होने की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया. इलाके में अभी तनाव व्याप्त है. 

जरूर पढ़ें: Chandan Gupta Murder Case में 7 साल बाद बड़ा फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद, जानिए- कितनी खौफनाक थी ये वारदात

Bihar News Bihar Bihar News Bihar Darbhanga Breaking News Darbhanga Hindi News Darbhanga Bihar News Today Darbhanga Hindi Today attack on police Darbhanga Darbhanga Bihar News bihar news and updates Crime in Darbhanga state News in Hindi
      
Advertisment