/newsnation/media/media_files/2025/01/04/85zPdgJKOqadP1P4DsIu.jpg)
चीन के फूड मार्केट में लगी भीषण आग Photograph: (X/@TRTWorldNow)
China News: चीन के झांगजियाकौ शहर (Zhangjiakou City) में भीषण आग लगने से हाहाकार मच गया है. दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनको नजदीकी स्थित अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि फूड मार्केट में लगी आग कितनी भीषण थे.
जरूर पढ़ें: JK News: जम्म-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवानों की मौत, 3 घायल
फूड मार्केट में लगी भीषण आग
फूड मार्केट में लगी आग काफी भीषण थी. फूड मार्केट के अंदर रखा पूरा सामान बुरी तरह जलकर राख गया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया. फूड मार्केट में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उसमें से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दिया. लोग चीखते हुए जान बचाकर भागते हुए दिखे फिर कुछ लोग फूड मार्केट में फंस गए और आग की चपेट में आने से उनका मौत हो गई.
जरूर पढ़ें:Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट
यहां देखें- हादसे का वीडियो
At least eight people killed and 15 injured after fire broke out at a food market in Zhangjiakou City, China pic.twitter.com/tgFDZ4vvJX
— TRT World Now (@TRTWorldNow) January 4, 2025
मौके पर दमकल की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पूरी ताकत के साथ आग को बुझाने का काम शुरू किया. फूड मार्केट में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसको बुझाने में उनके पसीने छूट गए. खबर लिखे जाने तक फूड मार्केट में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका.
जरूर पढ़ें: New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!