/newsnation/media/media_files/2025/01/05/UBNmoZ6o6V8AFg9SFcVh.jpg)
चीन में एचएमपीवी वायरस से हाहाकार Photograph: (Social Media)
China HMPV Virus: चीन में एचएमपीवी वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. बुजुर्ग, जवान और बच्चे इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ ही भीड़ दिख रही है. डॉक्टरों के सामने चुनौती ये है कि उनको पता ही नहीं है कि इसका इलाज कैसे करना है. सोशल मीडिया में कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो वहां के बिगड़ते हालातों की खौफनाक तस्वीर को दिखा रही हैं. इन वीडियो को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. क्या ये कोरोना जैसी महामारी की दस्तक है.
जरूर पढ़ें: JK News: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बोलेरो कार, 4 लोगों की मौत-2 अन्य लापता
चीन ने घोषित की मेडिकल इमरजेंसी
चीन में तेजी से फैलते एचएमपीवी वायरस के प्रकोप को देखते हुए मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. वहां इस महामारी के चलते अस्पताओं और श्मशानों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस चीन में तेजी से फैल रहे हैं.
जरूर पढ़ें: HMPV Virus: क्या है एचएमपीवी वायरस, China में अस्पतालों-श्मशान घाटों पर बढ़ी भीड़, जानिए कैसे करें बचाव?
यहां देखें- HMPV Virus के चलते कैसे हालात?
⚠️ BREAKING:
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
China 🇨🇳 Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @COVID19_disease हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीन में इस वक्त कैसे भयावह हालात हैं. इस वीडियो मेंअस्पताल के वार्डों में फेस मास्क पहने मरीजों से भरा हुआ दिखाया गया है, जबकि बाल चिकित्सा इकाइयों (Pediatric Units) में बीमार बच्चों को पकड़े हुए पेरेंट्स की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
जरूर पढ़ें: HMPV Virus: कोरोना के बाद दुनिया में HMPV Virus से हड़कंप, China में मचा हुआ है हाहाकार, जानिए भारत पर असर!
चीन के अस्पतालों में बेशुमार भीड़
एक अन्य वीडियो को @RT_India_news ने एक्स पर पोस्ट किया है. अस्पताल में लोगों की भीड़ को दिखाया गया है. पोस्ट में दावा किया गया है कि वीडियो हॉन्गकॉन्ग का है, जिसमें एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीजों को दिखाया गया है.
🇨🇳 Crowded Chinese Hospitals as Covid-Like Virus Spreads - Cases Reported in Hong Kong
— RT_India (@RT_India_news) January 4, 2025
Medical facilities are being flooded with cases of the HMVP (human metapneumovirus) & other respiratory diseases 🦠. https://t.co/mQkbxPojAMpic.twitter.com/jnY5lYWVRB
जरूर पढ़ें: India Pakistan: अब इस ‘जंग’ में भी पाकिस्तान को भारत ने दी मात, जानिए- क्यों छिड़ा ‘T’ पर बवाल?