Sambhal Violence: संभल हिंसा से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है. संभल में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आज यानी रविवार को सलीम नाम के आरोपी को पकड़ा है. आरोप है कि उसने हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी. पकड़े गए आरोपी सलीम से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए. बता दें संभल हिंसा में अबतक 52 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी, दिल्ली-महाराष्ट्र-तमिलनाडु से बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, मचा हड़कंप
कई दिनों से फरार था सलीम
एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के बाद से ही आरोपी सलीम फरार था. वो पुलिस से कारतूस लूटकर फरार हो गया था. सलीम ने सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी. गनीमत ये रही है कि वे हमले में बचने में कामयाब रहे. हालांकि, घटना ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए थे. इसलिए सलीम की गिरफ्तारी यूपी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. बता दें कि आरोपी सलीम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई दिनों से चप्पे-चप्पे में तलाश कर रही थी.
जरूर पढ़ें: China में HMPV Virus से कितना आतंक? Videos देख कांप जाएगी रूह, Corona जैसी महामारी की दस्तक?
कहां से पकड़ा गया आरोपी सलीम
पुलिस ने सलीम को दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है, वो यहां काफी दिनों से छिपकर रह रहा था. जैसे ही पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली वैसे ही तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी सलीम से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद में ASI टीम के सर्वे के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे.
जरूर पढ़ें: Odisha में पहली बार आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस, चल रहीं भव्य तैयारियां, जानिए- क्यों मनाया जाता?
अभी कैसे हैं संभल के हालात?
संभल में अभी हालात शांतिपूर्ण हैं. हालांकि जिला सुर्खियों में छाया हुआ है. वजह, शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी के निर्माण कार्य जारी है. जिले में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया है. बीते दिनों संभल में एक प्राचीन बावली और कई प्रचीन मंदिर में मिले हैं.
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा, 'यह शंभू की नगरी है, जहां तीन प्रमुख शिव मंदिर हैं: चंद्रेश्वर, संभलेश्वर, और भुवनेश्वर. इनके बीच कुल 19 कूप, 36 कुनबे, 52 सराय और 68 तीर्थ स्थल हैं. 68 तीर्थ और 19 कूपों को मिलाकर के कुल 87 देव तीर्थ हैं. अयोध्या, काशी और मथुरा की तर्ज पर संभल को एक प्रमुख तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा.'
जरूर पढ़ें: JK News: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बोलेरो कार, 4 लोगों की मौत-2 अन्य लापता