ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल

ONOE Bill: 'एक देश, एक चुनाव' बिल पर हुई पहली जेपीसी मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली. मीटिंग में सांसदों को हजारों पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई है. आइए जानते हैं ताजा अपडेट

ONOE Bill: 'एक देश, एक चुनाव' बिल पर हुई पहली जेपीसी मीटिंग लगभग तीन घंटे तक चली. मीटिंग में सांसदों को हजारों पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई है. आइए जानते हैं ताजा अपडेट

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JPC Meeting on ONOE Bill

प्रियंका गांधी और संजय सिंह Photograph: (Social Media)

ONOE Bill: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को लेकर आज यानी बुधवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की पहली बैठक हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये मीटिंग 3 घंटे तक चली, जिसमें जेपीसी सदस्यों को 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट एक सूटकेस में सौंपी गई. मीटिंग में केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ‘एक देश, एक चुनाव बिल’ को लेकर कई अहम सवाल पूछे. कांग्रेस और शिवसेना (UBT) इस बिल के विरोध में हैं. बता दें कि एक देश एक चुनाव को लेकर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक हाल ही में लोकसभा में पेश किया गया. इसके बाद बिल को जेपीसी के पास भेजा गया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?

सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट

जेपीसी मीटिंग में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पर चर्चा के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मीडिया में दिखीं. हालांकि, इस दौरान मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोशल मीडिया में पोस्ट किया, ‘एक देश-एक चुनाव की JPC में हजारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है. आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई.’

JPC मीटिंग में प्रियंका के सवाल

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेपीसी मीटिंग में कांग्रेस की ओर से शामिल हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर कई अहम सवाल पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने पूछा कि सरकार की दलील है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ से चुनाव में खर्च कम होगा. इसका क्या एस्टीमेट है. आप कैसे कह सकते हैं कि खर्च कम होगा? ये कितना प्रभावी होगा और कितने ईवीएम मशीनों की जरूरत होगी.

जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video

बिल के विरोध में कांग्रेस-शिवसेना

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (UBT) समेत कई दल विरोध में हैं. कांग्रेस बिल को असंवैधानिक और लोकतांत्रिक ढांचे का उल्लंघन बता रही है. वहीं, शिवसेना (UBT) भी बिल के विरोध में है. शिवसेना (UBT) ने कहा, ‘एक देश-एक चुनाव का जो बिल आ रहा है, भविष्य में यह 'एक पार्टी एक चुनाव' या 'एक नेता एक चुनाव' की ओर जाएगा. इसलिए हम सभी ने इस बिल का विरोध किया है जिसमें INDIA गठबंधन भी शामिल है.’

जरूर पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल

BJP congress AAP priyanka-gandhi one nation one election Sanjay Singh One nation one election committee One Nation One Election Committee formed JPC Discuss in one nation one election
      
Advertisment