/newsnation/media/media_files/2025/01/08/p9eCJRiTxxkHdmIwTzJN.jpg)
विशाखापट्टनम में पीएम मोदी का रोड शो Photograph: (X/@airnewsalerts)
PM Modi Visakhapatnam Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम ने आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रोड शो किया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी साथ दिखे. रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े लोग पीएम मोदी के काफिले का अभिवादन करते और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. बता दें कि पीएम मोदी इस दौरे पर आंध्र प्रदेश में विकास की 2 लाख करोड़ रुपये परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल
यहां देखें: पीएम मोदी का रोड शो
VIDEO | PM Modi (@narendramodi), accompanied by Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu and Deputy CM Pawan Kalyan, holds roadshow in Visakhapatnam.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2025
He is scheduled to launch projects worth Rs 2 lakh crore in Visakhapatnam later today. pic.twitter.com/qa7e677iSf
पीएम का गर्मजोशी से स्वागत
इससे पहले एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.’
#AndhraPradesh: PM @narendramodi arrives in Visakhapatnam to inaugurate & lay the foundation stone for projects worth ₹2 Lakh crores.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 8, 2025
Welcomed by Governor Justice S Abdul Naseer & CM N Chandrababu Naidu (@ncbn), PM Modi holds a roadshow through the city.@PMOIndia |… pic.twitter.com/ItObY5kXyP
किन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे पीएम
पीएम मोदी विशाखापट्टनम के पास पुदीमदका में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोन हब, विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे मुख्यालय, अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क और तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णपत्तनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला रखेंगे. आंध्र प्रदेश के विकास में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. बता दें कि केंद्र की एनडीए सरकार में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की बड़ी भूमिका है.
जरूर पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल