PM Modi का विशाखापट्टनम में रोड शो, चंद्रबाबू नायडू-पवन कल्याण भी साथ, कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi Visakhapatnam Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हैं. पीएम मोदी ने वहां रोड शो किया है, इस दौरान उनके साथ सीएम नायडू और डिप्टी सीएम कल्याण साथ दिखे.

PM Modi Visakhapatnam Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हैं. पीएम मोदी ने वहां रोड शो किया है, इस दौरान उनके साथ सीएम नायडू और डिप्टी सीएम कल्याण साथ दिखे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Visakhapatnam

विशाखापट्टनम में पीएम मोदी का रोड शो Photograph: (X/@airnewsalerts)

PM Modi Visakhapatnam Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम ने आज यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रोड शो किया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी साथ दिखे. रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े लोग पीएम मोदी के काफिले का अभिवादन करते और हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. बता दें कि पीएम मोदी इस दौरे पर आंध्र प्रदेश में विकास की 2 लाख करोड़ रुपये परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल

यहां देखें: पीएम मोदी का रोड शो

पीएम का गर्मजोशी से स्वागत

इससे पहले एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम और राज्यपाल ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.’ 

किन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे पीएम

पीएम मोदी विशाखापट्टनम के पास पुदीमदका में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोन हब, विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे मुख्यालय, अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क और तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णपत्तनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला रखेंगे. आंध्र प्रदेश के विकास में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. बता दें कि केंद्र की एनडीए सरकार में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी की बड़ी भूमिका है.  

जरूर पढ़ें: यहां के कई गांवों में फैली अजीबोगरीब बीमारी! अचानक से गंजे हो रहे लोग, Video में देखें कैसे उखड़ रहे बाल

Narendra Modi Andhra Pradesh Chandrababu Naidu national news Pawan Kalyan Visakhapatnam latest-news-hindi National News In Hindi national news hindi news trending national news latest national news
      
Advertisment