/newsnation/media/media_files/2025/01/10/Nl5hk4xdmKeY9snCZ88z.jpg)
भारत ने क्यूबा भेजी मानवीय सहायता Photograph: (X/@MEA)
India Cuba:कैरिबियन देश क्यूबा राफेल तूफान (Hurricane Rafael) से तबाह हो चुका है. प्राकृतिक आपदाग्रस्त क्यूबा की मदद को भारत आगे आया है. भारत ने क्यूबा को मानवीय सहायता के रूप में साम्रगी भेजी है. इसमें जीवन रक्षक दवाईयां भी शामिल हैं. भारत की मदद से वहां लाखों लोगों की जान बच पाएगी. बता दें कि क्यूबा में नवंबर, 2024 में राफेल तूफान आया था, तब लगभग 8 लाख लोग इससे प्रभावित हुए थे. इसके बाद से ही क्यूबा खाद्य सामग्रियों और दवाओं की कमी से जूझ रहा है.
जरूर पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: ज्वाइंट कमिश्नर से मिले जीशान सिद्दीकी, पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
Ministry of External Affairs says, "In the aftermath of Hurricane Rafael, a consignment in the form of Essential Medicines comprising antibiotics, anti-pyretics, pain killers, ORS, muscle relaxants has departed for Cuba today."
— ANI (@ANI) January 10, 2025
(Photo source: MEA) pic.twitter.com/G0HX4Om5nq
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'विश्वबंधु भारत: क्यूबा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी. तूफान राफेल के बाद, एंटीबायोटिक्स, एंटी-पायरेटिक्स, दर्द निवारक, ओआरएस, मसल्स रिलैक्सेंट सहित कई जरूरी दवाओं की खेप आज क्यूबा के लिए रवाना हो गई है.'
🇮🇳 India extends humanitarian assistance to the people of Cuba in the aftermath of Hurricane Rafael.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 10, 2025
Ministry of External Affairs Spokesperson, Randhir Jaiswal says the consignment in the form of Essential Medicines comprising Antibiotics, Anti-pyretics, Painkillers, ORS and… pic.twitter.com/jmmx0Z3Unc
क्यूबा के लिए बड़ी मदद
भारत की ओर से भेजी गई मानवीय सहायता क्यूबा के लिए बड़ी मदद साबित होगी. राफेल तूफान के बाद क्यूबा आवश्यक खाद्य पदार्थों, दवाओं, वस्तुओं की कमी से जूझ रहा है. इसके चलते क्यूबा के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे में भारत की ओर से क्यूबा भेजी गईं जीवन रक्षक दवाएं वहां लाखों लोगों की जान बचा पाएंगी. ये दवाएं क्यूबा में लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने में बड़ी मददगार साबित होंगी. भारत पहले क्यूबा को मानवीय सहायता भेज चुका है.