India Cuba: कैरिबियन देश क्यूबा राफेल तूफान (Hurricane Rafael) से तबाह हो चुका है. प्राकृतिक आपदाग्रस्त क्यूबा की मदद को भारत आगे आया है. भारत ने क्यूबा को मानवीय सहायता के रूप में साम्रगी भेजी है. इसमें जीवन रक्षक दवाईयां भी शामिल हैं. भारत की मदद से वहां लाखों लोगों की जान बच पाएगी. बता दें कि क्यूबा में नवंबर, 2024 में राफेल तूफान आया था, तब लगभग 8 लाख लोग इससे प्रभावित हुए थे. इसके बाद से ही क्यूबा खाद्य सामग्रियों और दवाओं की कमी से जूझ रहा है.
जरूर पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: ज्वाइंट कमिश्नर से मिले जीशान सिद्दीकी, पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'विश्वबंधु भारत: क्यूबा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी. तूफान राफेल के बाद, एंटीबायोटिक्स, एंटी-पायरेटिक्स, दर्द निवारक, ओआरएस, मसल्स रिलैक्सेंट सहित कई जरूरी दवाओं की खेप आज क्यूबा के लिए रवाना हो गई है.'
जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
क्यूबा के लिए बड़ी मदद
भारत की ओर से भेजी गई मानवीय सहायता क्यूबा के लिए बड़ी मदद साबित होगी. राफेल तूफान के बाद क्यूबा आवश्यक खाद्य पदार्थों, दवाओं, वस्तुओं की कमी से जूझ रहा है. इसके चलते क्यूबा के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे में भारत की ओर से क्यूबा भेजी गईं जीवन रक्षक दवाएं वहां लाखों लोगों की जान बचा पाएंगी. ये दवाएं क्यूबा में लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने में बड़ी मददगार साबित होंगी. भारत पहले क्यूबा को मानवीय सहायता भेज चुका है.
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादियों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद जब्त