JK News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादियों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद जब्त

JK News: आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. आतंकियों के पास सुरक्षाबलों ने 2 एके राइफल्स, 8 मैगजीन, 217 राउंस कारतूस, 5 ग्रेनेड और 2 पाउच बरामद किए.

JK News: आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. आतंकियों के पास सुरक्षाबलों ने 2 एके राइफल्स, 8 मैगजीन, 217 राउंस कारतूस, 5 ग्रेनेड और 2 पाउच बरामद किए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK Kulgam News

सुरक्षाबलों की गिरफ्त में तीन आतंकवादी Photograph: (X/@IANS)

JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षाबलों ने कुलगाम से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. कुलगाम पुलिस और भारतीय सेना ने ज्वॉइंट ऑपरेशन कर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप पकड़े गए आतंकियों को देख सकते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!

किन संगठनों से जुड़े ये आतंकी

मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. ये दोनों ही आतंकी संगठन भारत में प्रतिबंधित हैं. तीनों आतंकवाद घाटी में लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट के इशारों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. 

जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे

भारी मत्रा में हथियार बरामद

आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. आतंकियों के पास सुरक्षाबलों ने 2 एके राइफल्स, 8 मैगजीन, 217 राउंस कारतूस, 5 ग्रेनेड और 2 पाउच बरामद किए हैं. @OSINTJK ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पकड़े गए आतंकियों की पहचान उबैद खुर्शीद खांडे (Ubaid Khursheed Khanday), मकसूद अहमद भट (Maqsood Ahmad Bhat) और उमर बशीर (Umer Bashir ) के रूप में हुई है.

जरूर पढ़ें: Assam Coal Mine Accident: 48 घंटे बाद निकाला गया एक शव, 300 फीट गहराई में अभी भी फंसे 8 मजदूर, रेस्क्यू जारी

jammu-kashmir India News in Hindi Kulgam jk news in hindi terrorist arrested J&k News national hindi news 3 Terrorist Arrested JK News Today Latest India news in Hindi
      
Advertisment