Assam Coal Mine Accident: असम के दीमा हसाओं जिले के उमरंगसो में हुए कोयला खदान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 48 घंटे बाद खदान से एक मजदूर के शव को बाहर निकाला गया. खदान में 300 फीट की गहराई में अभी 8 मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है. यही वजह है कि बीते कई घंटों से बचाव कार्य जारी है. बता दें कि कोयला खदान में 6 जनवरी को ये हादसा हुआ था. खदान में अचानक से पानी भरने से 9 मजूदर अंदर फंस गए.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जानिए- कैसे तोड़ी नक्सलियों की कमर?
जरूर पढ़ें: Tirupati Stampede: अस्पताल में घायलों से मिले CM नायडू, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख, जानिए- ताजा अपडेट
रेस्क्यू ऑपरेशन में झोंकी ताकत
कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, इंडिया नेवी, एयरफोर्स, असम राइफल्स के गोताखोर, मेडिकल टीम और इंजीनियर्स टाक्स फोर्स लगी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स भी लगे हुए हैं.
खदान का मालिक गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये रैट माइनर्स की खदान है, जिसमें काफी अधिक मात्रा में पानी भर गया है. पुलिस ने खदान के मालिक पुनीश नुनिसा को अरेस्ट कर लिया है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खदान में अचानक से पानी आ गया. पानी का बहाव काफी तेज था. इस वजह से खदान के अंदर ही मजदूर फंसे रह गए.
जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे