/newsnation/media/media_files/2025/01/09/0e6WK6xe98mXdJvQgSj6.jpg)
घायलों से मिले सीएम नायडू Photograph: (Social media)
Tirupati Stampede:आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज यानी गुरुवार को तिरुपति भगदड़ घटना में घायल हुए लोगों से SVIMS अस्पताल में मिले. सीएम नायडू ने घायलों से उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से भी बातचीत की. इससे पहले प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जानिए- कैसे तोड़ी नक्सलियों की कमर?
#WATCH | Tirupati stampede | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu leaves from the hospital in Tirupati after meeting the injured who are undergoing treatment here. pic.twitter.com/l1BZI7C6RO
— ANI (@ANI) January 9, 2025
बता दें कि बुधवार देर शाम तिरुपति मंदिर में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी. इस दुखद घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 40 लोग घायल हो गए थे.
CM नायडू ने घटना स्थल का भी किया दौरा
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपित मंदिर में हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया. गुरुवार को सीएम नायडू ने तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ वाली जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम नायडू ने मंदिर की व्यवस्था में लगे लोगों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी ली.
#WATCH आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में कल रात हुई भगदड़ का निरीक्षण किया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
(सोर्स: CM एन. चंद्रबाबू नायडू का कार्यालय) pic.twitter.com/rQQt0X1nHo
कैसे हुई तिरुपति मंदिर में भगदड़?
तिरुपति मंदिर में यह घटना तब हुई, जब बड़ी तादाद में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े. देखते-देखते ही श्रद्धालु की भीड़ काफी बढ़ गई और फिर भगदड़ मच गई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.
यहां देखें- भगदड़ का वीडियो
#WATCH आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया: आंध्र प्रदेश CMO pic.twitter.com/Jsr3pRQg10
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
दरअसल, हजारों श्रद्धालु सुबह से ही बैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. भगदड़ तब हुई जब हजारों श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में लाइन लगाने की इजाजत दी गई थी. इस दुखद घटना पर सीएम नायडू समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: बड़ी तैयारी में BJP, 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर किन वादों का कर सकती है ऐलान, जानें