/newsnation/media/media_files/2025/01/09/oPTynIYlmCoDAaZtAsnz.jpg)
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा Photograph: (@/IANS)
Pawan Khera On INDIA Alliance: इंडिया अलायंस को लेकर घमासान मचा हुआ है. पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस पर सवाल उठाए. अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिया अलायंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऐसे में पवन खेड़ा के बयान से सवाल उठता है कि क्या इंडिया अलायंस खत्म हो गया. आइए जानते हैं कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या बयान दिया.
जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे
इंडिया अलांयस पर खेड़ा का बयान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिया अलांयस पर कहा कि, ‘जो इंडिया गठबंधन था, वो राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए था. अलग-अलग राज्यों की परिस्थितियों के हिसाब से जो दल हैं, वो निर्णय लेते हैं कि हमें इकट्ठे (चुनाव) लड़ना है या फिर अकेले.’ बता दें कि पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया अलायंस तो सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था.
जरूर पढ़ें: Assam Coal Mine Accident: 48 घंटे बाद निकाला गया एक शव, 300 फीट गहराई में अभी भी फंसे 8 मजदूर, रेस्क्यू जारी
यहां सुनें- पवन खेड़ा का बयान
Jaipur, Rajasthan: On RJD leader Tejashwi Yadav's statement that the INDI Alliance was formed only for the Lok Sabha elections, Congress leader Pawan Khera says, "The INDI Alliance was indeed formed for the Lok Sabha elections and operates at the national level..." pic.twitter.com/6NIGOvEm5N
— IANS (@ians_india) January 9, 2025
इंडिया अलांयस पर उठ रहे सवाल
इंडिया अलांयस को लेकर लगातार उसमें शामिल दलों के नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया अलायंस को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें ना तो कोई एजेंडा और ना ही कोई लीडरशिप है. वहीं, बीजेपी भी इस मामले पर निशाना साध रही है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, 'INDIA गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं. कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है.'
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जानिए- कैसे तोड़ी नक्सलियों की कमर?