Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया इंडिया अलायंस? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया इंडिया अलायंस? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pawan Khera

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा Photograph: (@/IANS)

Pawan Khera On INDIA Alliance: इंडिया अलायंस को लेकर घमासान मचा हुआ है. पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस पर सवाल उठाए. अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिया अलायंस को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऐसे में पवन खेड़ा के बयान से सवाल उठता है कि क्या इंडिया अलायंस खत्म हो गया. आइए जानते हैं कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या बयान दिया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे

इंडिया अलांयस पर खेड़ा का बयान

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंडिया अलांयस पर कहा कि, ‘जो इंडिया गठबंधन था, वो राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए था. अलग-अलग राज्यों की परिस्थितियों के हिसाब से जो दल हैं, वो निर्णय लेते हैं कि हमें इकट्ठे (चुनाव) लड़ना है या फिर अकेले.’ बता दें कि पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया अलायंस तो सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था. 

जरूर पढ़ें: Assam Coal Mine Accident: 48 घंटे बाद निकाला गया एक शव, 300 फीट गहराई में अभी भी फंसे 8 मजदूर, रेस्क्यू जारी

यहां सुनें- पवन खेड़ा का बयान

जरूर पढ़ें: Tirupati Stampede: अस्पताल में घायलों से मिले CM नायडू, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख, जानिए- ताजा अपडेट

इंडिया अलांयस पर उठ रहे सवाल

इंडिया अलांयस को लेकर लगातार उसमें शामिल दलों के नेता ही सवाल खड़े कर रहे हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया अलायंस को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें ना तो कोई एजेंडा और ना ही कोई लीडरशिप है. वहीं, बीजेपी भी इस मामले पर निशाना साध रही है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, 'INDIA गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं. कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है.'

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जानिए- कैसे तोड़ी नक्सलियों की कमर?

 

BJP congress INDIA Alliance India News in Hindi India Block Politics national hindi news Pawan Khera Latest India news in Hindi
      
Advertisment