Baba Siddique Murder Case: ज्वाइंट कमिश्नर से मिले जीशान सिद्दीकी, पुलिस जांच पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर को लेकर जीशान सिद्दीकी ने पुलिस जांच को लेकर सवाल उठाए हैं. बता दें कि जीशान बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं.

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर को लेकर जीशान सिद्दीकी ने पुलिस जांच को लेकर सवाल उठाए हैं. बता दें कि जीशान बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Baba Siddique Murder Case

जीशान सिद्दीकी Photograph: (X/@IANS)

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मामले को लेकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने ज्वाइंट कमिश्नर लक्ष्मी गौतम से मुलाकात की है. मीटिंग के बाद जीशान सिद्दीकी ने मामले में पुलिस की जांच और चार्टशीट को लेकर सवाल खड़े किए. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि, ‘जिन लोगों पर हमें शक है, उनसे पूछताछ तक नहीं हुई है. बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 को हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून डाला था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pawan Khera On INDIA Alliance: क्या खत्म हो गया है इंडिया अलायंस? जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

जरूर पढ़ें: Genome India Data: रिसर्च की दुनिया में भारत का ऐतिहासिक कदम, जारी किया जीनोम इंडिया डेटा, जानिए- फायदे

'जिन पर शक, उनसे पूछताछ नहीं'

जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'हम इस मामले से संबंधित चार्जशीट के बारे में चर्चा करने और पूछने वाले थे, जिन लोगों पर हमें संदेह है और जिनका मैंने अपने बयान में लिया है, उनके बारे में मैं जानना चाहता था कि क्या उनसे पूछताछ हुई है, लेकिन मुझे जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर ऐसा लगता है कि उनसे पूछताछ नहीं हुई है.'

जरूर पढ़ें: Nijjar Murder Case: कनाडाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी चारों भारतीयों की दी जमानत, ट्रूडो सरकार को झटका!

सीएम फडणवीस से मिलेंगे जीशान

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने आगे कहा, 'जिन लोगों पर हमें शक है, अगर उनसे पूछताछ नहीं हुई है, तो ये मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर के साथ मजाक है. ये बहुत ही गंभीर मुद्दा है.' अब जीशान सिद्दीकी इस मसले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'आज यह जानकारी मिलने के बाद, मैं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार दादा, जो मेरे पिता के दोस्त भी हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास इस बारे में चर्चा करने जाऊंगा.'

जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकवादियों को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद जब्त

Ajit Pawar MAHARASHTRA NEWS maharashtra Devendra fadnavis Maharashtra News in hindi mumbai Zeeshan Siddiqui state News in Hindi baba siddique murder case
      
Advertisment