Nijjar Murder Case: कनाडाई कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी चारों भारतीयों की दी जमानत, सरकार को झटका!

Nijjar Murder Case: निज्जर मर्डर केस में कनाडाई सरकार को झटका लगा है. कनाडा की कोर्ट ने मामले में आरोपी चारों भारतीयों को जमानत दे दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर

Nijjar Murder Case: निज्जर मर्डर केस में कनाडाई सरकार को झटका लगा है. कनाडा की कोर्ट ने मामले में आरोपी चारों भारतीयों को जमानत दे दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Hardeep Nijjar Murder Case

निज्जर मर्डर केस में आरोपियों को बेल Photograph: (News Nation)

Hardeep Nijjar Murder Case: अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में कनाडाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने मामले में आरोपी बनाए गए चारों भारतीयों को जमानत दे दी है. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये खबर लिखी गई है. कोर्ट का फैसला कनाडाई सरकार के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उसने भारत पर मामले में गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में तत्कालीन ट्रूडो सरकार भारत के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं पेश कर पाई थी. हालांकि, इस मामले के चलते दोनों देशों के रिश्तों में खटास जरूर पैदा हुई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: ISRO के SpaDeX मिशन से आई बड़ी खबर, कल तक के लिए टाली गई सैटेलाइट्स की डॉकिंग, स्पेस एजेंसी ने बताई ये वजह

किन्हें मिली जमानत

एक रिपोर्ट के अनुसार, निज्जर मर्डर केस में करण बरार, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को आरोपी बनाया गया था. चारों पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं. आरोपों की गंभीरता के बावजूद कोर्ट चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा करने की अनुमित दी है. साथ ही मामले को अब ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है.  

जरूर पढ़ें: Bangla Shasya Bima: क्या है ‘बांग्ला शस्य बीमा’, CM ममता का ऐलान - 9 लाख किसानों को मिलेगा, जानिए- कैसे?

कब हुई थी निज्जर की हत्या

हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी. निज्जर 45 वर्षीय थे, वो भारत में विभिन्न आतंकी आरोपों में वांछित थे. निज्जर केस पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. वजह, सितंबर 2024 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता का आरोप लगाया था. ट्रूडों के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव आ गया था. हालांकि, भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया था.

जरूर पढ़ें: MP News: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी लपटें, Video देख होंगे हैरान!

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: क्या है मियावाकी टेक्नोलॉजी, जिससे प्रयागराज में हुआ ये कमाल, देखकर दंग रह गए लोग

world news in hindi INDIA Canada India Canada Row india canada news india canada india canada conflict Latest World News In Hindi
      
Advertisment