MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आज यानी बुधवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां के लसूड़िया इलाके के देवास नाके स्थिक एसआर कमाउंड में खड़े टैंकर में आग लग गई. बताया गया है कि ये टैंकर ज्वलनशील कैमिकल से भरा हुआ था. टैंकर में अचानक से भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे टैंकर धू-धू कर जल रहा था.
जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!
उठी कई फीट ऊंचीं लपटें
टैंकर में लगी भीषण आग ने भयानक रूप ले लिया था. उसमें से काफी ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं. टैंकर के चारों और जबरदस्त धुंए का गुबार भी उठते हुए देखा गया. टैंकर में आग लगने के बाद एसआर कमाउंड में भी अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते टैंकर में लगी आग ने पास ही स्थित गोदाम को भी चपेट में ले लिया. आग को फैलता देख लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई.
जरूर पढ़ें: One Nation One Election पर JPC की पहली बैठक खत्म, सियासत तेज, जानिए- किस दल का क्या एजेंडा?
यहां देखें- टैंकर में लगी आग का वीडियो
जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video
टैंकर में लगी आग को बुझाया गया
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर में लगी आग को बुझाया. हालांकि, आग पर काबू पाने में उनके पसीने छूट गए. मिली सूचना के अनुसार, टैंकर यूपी से केमिकल लेकर इंदौर पहुंचा था. एसआर कमाउंड में टैंकर को खाली किया जा रहा था, इस दौरान अचानक से आग भड़क गई और कुछ ही सेकेंड में पूरा टैंकर उसकी चपेट में आ गया.
जरूर पढ़ें: ONOE Bill: 3 घंटे तक चली JPC की बैठक, सदस्यों को सौंपी गई हजारों पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका ने पूछे ये सवाल