Bangla Shasya Bima: क्या है ‘बांग्ला शस्य बीमा’, CM ममता का ऐलान - 9 लाख किसानों को मिलेगा, जानिए- कैसे?

Bangla Shasya Bima: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया कि बांग्ला शस्य योजना के तहत प्रदेश के 9 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं ये स्कीम क्या है?

Bangla Shasya Bima: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया कि बांग्ला शस्य योजना के तहत प्रदेश के 9 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं ये स्कीम क्या है?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
15 की उम्र में शुरू की राजनीति, फिर TMC बनाकर लगातार दो बार बनीं CM

ममता बनर्जी (Image: Social Media)

Bangla Shasya Bima: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बांग्ला श्स्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचेगा. सीएम ममता ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बांग्ला शस्य बीमा योजना क्या है और किसानों को इससे कैसे फायदा मिलेगा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Sheikh Hasina Visa: अभी भारत में ही रहेंगी शेख हसीना, बढ़ाई गई वीजा अवधि, यूनुस सरकार को बड़ा झटका!

किसानों को लाभ कैसे?

सीएम ममता बनर्जी ने बांग्ला शस्य बीमा के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बांग्ला शस्य बीमा योजना के तहत हम नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपया जारी कर रहे हैं.’

किन किसानों की मदद

उन्होंने आगे लिखा, ‘यह सहायता उन सभी किसानों को प्रदान की जा रही है, जिनकी फसल खरीफ सीजन के दौरान खराब मौसम के कारण डैमेज हो गई है. हमारे किसानों को फसल बीमा के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, हमारी राज्य सरकार आलू और गन्ना सहित सभी फसलों के लिए संपूर्ण बीमा प्रीमियम का भुगतान करती है.’

जरूर पढ़ें: OMG! मेले में हिंसक हुआ हाथी, शख्स को उठाकर हवा में फेंका! कई अन्य को किया घायल, देखें Video

क्या है बांग्ला शस्य बीमा 

  • यह ममता सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, इसके तहत मौसम की वजह से फसल के खराब होने पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. 

  • बीमा का प्रीमियम राज्य सरकार करती है, किसानों को कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है. सीएम ममता ने 2019 में इस स्कीम को लॉन्च किया था.

  • 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक योजना के तहत 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को कुल 3,562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है.

जरूर पढ़ें: ISRO के SpaDeX मिशन से आई बड़ी खबर, कल तक के लिए टाली गई सैटेलाइट्स की डॉकिंग, स्पेस एजेंसी ने बताई ये वजह

 

national news National News In Hindi Mamta Benerjee national news hindi news trending national news latest national news
      
Advertisment