Advertisment

Jharkhand के पूर्व CM रघुवर दास ने फिर थामा BJP का कमल, बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में किया गर्मजोशी से स्वागत

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम रघबुर दास ने ऑनलाइन तरीके से बीजेपी की सदस्यता ली और फिर रांची में प्रदेश कार्यालय के बाहर एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया. पढ़ें- पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Jharkhand News

फिर बीजेपी के हुए रघुबार दास Photograph: (@/ANI)

Advertisment

Jharkhand News: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. ओडिशा के पूर्व गवर्नर और झारखड़ के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी का कमल थाम लिया है. रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य ने रघबुर दास का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. रघुबार दास का फिर बीजेपी में आना पार्टी को झारखंड में मजबूती प्रदान करेगा.

जरूर पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सालगिराह की जबरदस्त तैयारियां, सुनें- क्या बोले इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास

फिर बीजेपी के हुए रघुबर दास

झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास को जब ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया था, तो उन्होंने 23 अक्टूबर 2023 को बीजेपी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. अब राज्यपाल के पद से मुक्ति होने के बाद उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को ज्वॉइन कर दिया. रघबुर दास ने पहले ऑनलाइन तरीके से पार्टी की सदस्यता ली और फिर रांची में प्रदेश कार्यालय के बाहर एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया.

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

रघुबर दास ने जताई खुशी

बीजेपी में शामिल होने पर ओडिशा के पूर्व गवर्नर रघुबर दास ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से प्रफुल्लित हूं. उनका यह स्नेह ही मेरी पूंजी और शक्ति है.' रघुबर दास ने इस पोस्ट में कार्यक्रम की तस्वीरों को भी पोस्ट किया. 

रघुबर दास का बीजेपी में स्वागत करने के बाद प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'हमलोगों ने पहले भी साथ काम किया है. सबलोग मिलकर अब बीजेपी को और मजबूत बनाएंगे. बीजेपी एकबार फिर से झारखंड में वापसी करेगी, सरकार बनाएगी.'

जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत

state News in Hindi Jharkhand news today Jharkhand news update Jharkhand News Hindi Jharkhand Ranchi BJP jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment