Jharkhand News: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. ओडिशा के पूर्व गवर्नर और झारखड़ के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी का कमल थाम लिया है. रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अन्य ने रघबुर दास का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया. रघुबार दास का फिर बीजेपी में आना पार्टी को झारखंड में मजबूती प्रदान करेगा.
#WATCH | Former Odisha Governor and ex-Jharkhand CM Raghubar Das re-joined the BJP today in Ranchi. Party's state president Babulal Marandi and others welcomed him into the party. pic.twitter.com/7plivhgtJH
— ANI (@ANI) January 10, 2025
फिर बीजेपी के हुए रघुबर दास
झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास को जब ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया था, तो उन्होंने 23 अक्टूबर 2023 को बीजेपी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. अब राज्यपाल के पद से मुक्ति होने के बाद उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को ज्वॉइन कर दिया. रघबुर दास ने पहले ऑनलाइन तरीके से पार्टी की सदस्यता ली और फिर रांची में प्रदेश कार्यालय के बाहर एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
रघुबर दास ने जताई खुशी
बीजेपी में शामिल होने पर ओडिशा के पूर्व गवर्नर रघुबर दास ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से प्रफुल्लित हूं. उनका यह स्नेह ही मेरी पूंजी और शक्ति है.' रघुबर दास ने इस पोस्ट में कार्यक्रम की तस्वीरों को भी पोस्ट किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से प्रफुल्लित हूं। उनका यह स्नेह ही मेरी पूंजी और शक्ति है।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh @BJP4India @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/En8XK5hvPr
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 10, 2025
रघुबर दास का बीजेपी में स्वागत करने के बाद प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'हमलोगों ने पहले भी साथ काम किया है. सबलोग मिलकर अब बीजेपी को और मजबूत बनाएंगे. बीजेपी एकबार फिर से झारखंड में वापसी करेगी, सरकार बनाएगी.'
जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत