Mahakumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

Mahakumbh Mela 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को महाकुंभ 2025 में आने का न्योता दिया है. सीएम योगी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए ये जानकारी दी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Yogi and modi

CM योगी ने पीएम को दिया महाकुंभ का न्योता Photograph: (X/@myogiadityanath)

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 को लेकर काफी उत्साहित हैं. सीएम योगी ने आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी ने आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में आने का पीएम मोदी को न्योता दिया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाकुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई. बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सालगिराह की जबरदस्त तैयारियां, सुनें- क्या बोले इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास

सीएम योगी ने X पर दी जानकारी

वहीं, सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर एक्स पर जानकारी दी. सीएम योगी ने मुलाकात की तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को नए भारत का दर्शन करा रहा है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.'

PMO ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

वहीं, सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान की ओर चलाई जाने वाली 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया. इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता मौजूद रहे.

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

India News in Hindi Mahakumbh Mela 2025 Yogi Adityanath Latest India news in Hindi PM modi national hindi news
      
Advertisment