Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है. सुखबीर सिंह बादल का शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूरी कर लिया गया है. इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पांच साल तक पार्टी के हित में जो कुछ हो सकता था, उन्होंने किया. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लीडरशिप का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. अब नई मेम्बरशिप होगी और पार्टी का पुनर्गठन किया जाएगा.
जरूर पढ़ें: DRDO ने फिर किया कमाल, भारतीय सैनिकों के लिए बनाए ‘हिमकवच’, -60°C तक छू भी नहीं पाएगी सर्दी
1 मार्च को पार्टी चीफ का चुनाव
एक रिपोर्ट के अनुसार, सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि 20 जनवरी से 20 फरवरी 2025 तक पार्टी का सदस्यता अभियान चलेगा. इसके लिए पार्टी ने 25 लाख नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा है. एक मार्च को पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि सुखबीर सिंह बादल के बाद अब कौन पार्टी का नया मुखिया बनता है.
जरूर पढ़ें: Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने दी जमानत
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
पार्टी प्रवक्ता ने भी की पुष्टि
सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर किए जाने की पुष्टि शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने भी की. दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'सुखबीर सिंह बादल की इच्छा थी कि कार्यसमिति (शिरोमणि अकाली दल की) उनका इस्तीफा स्वीकार करे, जो उन्होंने 18 नवंबर (2024) को दिया था. कार्यसमिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.'
शिअद कार्यसमिति ने मंजूर किया इस्तीफा
शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आज दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में ही सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर लंबी चर्चा हुई है. आखिरकार शिअद कार्यसमिति ने सुखबीर बादल के इस्तीफे को अपनी मंजूरी दे दी. साथ ही मीटिंग में सदस्यता अभियान और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
जरूर पढ़ें: SC से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों-कैसीनो को बड़ी राहत, 1 लाख करोड़ के GST Notices पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला