/newsnation/media/media_files/2025/01/10/39p75laTlXdlv9qbyJQf.jpg)
हिमकवच क्लॉथिंग सिस्टम Photograph: (X/@DRDO_India)
DRDO News: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. DRDO ने भारतीय सैनिकों के लिए अद्भुत ‘हिमकवच’ बनाए हैं. ये हिमकवच मौसम की विपरित परिस्थियों से निपटने के लिए भारतीय सैनिकों के लिए ढाल के रूप में काम करेंगे. इन कपड़ों की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इनको पहनने के बाद भारतीय सैनिकों को -60°C तक सर्दी छू भी नहीं पाएगी.
जरूर पढ़ें: Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने दी जमानत
DRDO developed HIMKAVACH multi layer clothing system designed for temperature range of +20°C to -60°C has successfully cleared all user trials in actual operation. The clothing system will be very useful in military operations in cold weather conditions along the Himalayan region pic.twitter.com/M8F55GKOM3
— DRDO (@DRDO_India) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
क्या है हिमकवच?
डीआरडीओ ने बताया है कि ‘हिमकवच’ एक मल्टीलेयर क्लोथिंग सिस्टम है. डीआरडीओ और डीआईपीएएस ने मिलकर इनको डिजाइन किया है. इन कपड़ों का इन्सुलेशन (आईआरईक्यू) सिस्टम गजब का है. इस क्लोथिंग सिस्टम को इस तरह से तैयार किया है कि सैनिक इनको हर मौसम में यूज कर पाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डीआरडीओ ने हिमकवच क्लोथिंग सिस्टम के बारें अहम जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: SC से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों-कैसीनो को बड़ी राहत, 1 लाख करोड़ के GST Notices पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
सफल रहा परीक्षण
डीआरडीओ की ओर से बनाए गए इन हिमकवचों को +20°C से -60°C तक के तापमान रेंज के लिए डिजाइन किया गया है. इनका ट्रायल परीक्षण भी सफल रहा. डीआरडीओ का कहना है कि ये क्लोथिंग सिस्टम हिमालयी क्षेत्रों में ठंडे मौसम की स्थिति में सैन्य अभियानों में बहुत उपयोगी होगा. इसका मतलब ये हुआ कि खून जमा देने वाले ठंडे इलाके में सैनिक इन हिमकवचों को पहनने के बाद बड़े आराम से अपने ऑपरेशन को अंजाम दे पाएंगे.
DIPAS, DRDO has designed this system based on the concept of insulation required (IREQ) and has features of modularity and all-weather operation capabilities with required ruggedness for military use.
— DRDO (@DRDO_India) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?