SC से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों-कैसीनो को बड़ी राहत, 1 लाख करोड़ के GST Notices पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

SC News: GST खुफिया महानिदेशालय ने 2023 में गेमिंग कंपनियों को 71 नोटिस भेजे. इन नोटिसों में गेमिंग कंपनियों पर 1.12 लाख करोड़ रुपये की GST टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था.

SC News: GST खुफिया महानिदेशालय ने 2023 में गेमिंग कंपनियों को 71 नोटिस भेजे. इन नोटिसों में गेमिंग कंपनियों पर 1.12 लाख करोड़ रुपये की GST टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Supreme Court News

सुप्रीम कोर्ट Photograph: (Social Media)

SC News: सुप्रीम कोर्ट से आज यानी शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसीनो को बड़ी राहत मिली है. SC ने टैक्स चोरी के मामले में जारी एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारण बताओं नोटिसों पर रोक लगा दी है. जीएसटी विभाग की ओर से ये नोटिस ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसीनो को भेजे गए थे. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने शुक्रवार को मामले पर सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

कार्रवाईयों पर रोक का आदेश

एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वोच्चय अदालत में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंकटरमन ने जीएसटी विभाग का पक्ष रखा. वेंकटरमन ने कहा कि कुछ कारण बताओं नोटिस फरवरी में समाप्त हो जाएंगे. उनकी सभी दलीलों को पीठ ने सुना और कहा कि इन मामलों में सुनवाई की जरूरत है.

जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?

साथ ही पीठ ने ये भी कहा कि गेमिंग कंपनियों के खिलाफ चल रहीं सभी कार्रवाईयों पर रोक लगनी चाहिए. शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसीनो ने राहत की सांस ली.

जरूर पढ़ें: Delhi में शॉकिंग घटना, UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत

क्या है पूरा मामला?

जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने 2023 में गेमिंग कंपनियों को 71 नोटिस भेजे. इन नोटिसों में गेमिंग कंपनियों पर 2022-23 के दौरान और 2023-24 के पहले सात महीनों में ब्याज और दंड छोड़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था. भारी भरकम रकम के नोटिस मिलने से ऑनलाइन कंपनियों के होश उड़ गए. इसके बाद गेम्स 24x7, फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स और हेड डिजिटल वर्क्स जैसी कई ऑनलाइन गेमिंग फर्मों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

जरूर पढ़ें: राफेल तूफान से तबाह क्यूबा की मदद को आगे आया भारत, भेजी मानवीय सहायता, बच पाएगी लाखों लागों की जान!

Supreme Court India News in Hindi GST Online Gaming tax fraud national hindi news Casino Online Gaming Industry Latest India news in Hindi
      
Advertisment