/newsnation/media/media_files/2025/01/10/RZe5gHuWOI9SwGIJpVVv.jpg)
राहुल गांधी Photograph: (Social Media)
Rahul Gandhi News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. पुणे की एक अदालत ने आज यानी शुक्रवार को मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी है. ये मामला राहुल गांधी की ओर से विनायक दामोदर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर है. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर (Satyaki Savarkar) ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया था.
जरूर पढ़ें: SC से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों-कैसीनो को बड़ी राहत, 1 लाख करोड़ के GST Notices पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
Pune court grants bail to Congress MP Rahul Gandhi in defamation case. pic.twitter.com/nJEhYeA2VM
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2025
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
सत्यकी सावरकर का क्या दावा
शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर का दावा है कि राहुल गांधी ने 5 मार्च 2023 को लंदन में एक भाषण दिया था. राहुल गांधी ने इस भाषण में हिंदुत्व के प्रतीक यानी विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी की इसी टिप्पणी से आहत होकर सत्यकी सावरकर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया.
जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?
उन्होंने आगे दावा किया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करने के बारे में लिखा था और ऐसा करने में उनको आनंद आता था. इस राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सत्यकी सावरकर ने नाराजगी जताई. सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी को पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण, झूठी और अपमानजनक करार दिया.
जरूर पढ़ें:राफेल तूफान से तबाह क्यूबा की मदद को आगे आया भारत, भेजी मानवीय सहायता, बच पाएगी लाखों लागों की जान!