Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद महा विकास अघाड़ी (MVA) में सबकुछ ठीक नहीं है. MVA में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने आज यानी शनिवार को बड़ा ऐलान किया. शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की. इससे विपक्षी गुट एमवीए की एकता पर सवालियान निशान उठ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एमवीए में दरार बढ़ रही है?
जरूर पढ़ें: UP News: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, मलबे में दबे कई मजदूर, 12 को निकाला गया बाहर
जरूर पढ़ें: Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने दी जमानत
शिवसेना (UBT) ने राउत ने क्या कहा?
एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. संजय राउत ने कहा कि गठबंधन में संबंधित दलों के कार्यकर्ताओं के लिए अवसरों की कमी है. सभी को ऑर्गेनाइजेशनल ग्रोथ (Organisational growth) का अधिकार है, इसलिए हमने (शिवसेना UBT) ने अकेले स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
जरूर पढ़ें: DRDO ने फिर किया कमाल, भारतीय सैनिकों के लिए बनाए ‘हिमकवच’, -60°C तक छू भी नहीं पाएगी सर्दी
क्या MVA में बढ़ रही दरार?
वहीं, दिल्ली में शिवसेना (UBT) ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP को समर्थन दिया. ऐसा कर शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस को दिल्ली में झटका देने का काम किया. आप जानते ही हैं कि MVA के बैनर तले शिवसेना (UBT) और कांग्रेस दोनों ने ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. वहीं, MVA में शामिल NCP (शरद गुट) के भी सुर बदले-बदले दिख रहे हैं. पार्टी के नेता CM देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या MVA में शामिल दलों के बीच दरार बढ़ रही है?
जरूर पढ़ें: SC से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों-कैसीनो को बड़ी राहत, 1 लाख करोड़ के GST Notices पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला