Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा

Pattan Grenade Attack Cracked: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने पट्टन में हुए ग्रेनेड अटैक मामले को सॉल्व कर दिया. मामले में तीन आतंकी पकड़े गए हैं.

Pattan Grenade Attack Cracked: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने पट्टन में हुए ग्रेनेड अटैक मामले को सॉल्व कर दिया. मामले में तीन आतंकी पकड़े गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK Baramulla News

SP फिरोज येह्या Photograph: (X/@ANI)

JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने बारामुला के पट्टन (Pattan) में हुए ग्रेनेड अटैक मामले का खुलासा कर दिया. सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल तीन अज्ञात आतंकवादियों को अरेस्ट किया है. सुरक्षा बलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. बारामूला के एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने मामले के बारे में जानकारी दी. पट्टन ग्रेनेड अटैक को लेकर उन्होंने जो खुलासा किया वो हैरान करता है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह बोले- BJP ही कर सकती है दिल्लीवालों का भला, पूरे करते हैं वादे

पट्टन ग्रेनेड अटैक: शॉकिंग खुलासा

एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने पट्टन ग्रेनेड अटैक को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2025 को पट्टन इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने 163TA सिक्योरिटी फॉर्स कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था. आतंकियों का इरादा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था. हमले में शामिल तीन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है.

हथियार, गोला-बारूद बरामद

एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने आगे बताया कि पकड़े गए क्रिमिनल्स के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड और 21 जिंदा पिस्तौल राउंड कारतूस जब्त किए गए हैं. आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक आत्मसमर्पण करने वाला रिहा आतंकवादी है. दूसरा आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी का बेटा है, जबकि तीसरा मास्टरमाइंड है, जो पिछले दो वर्षों से नार्को-आतंक मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था.'

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

 

grenade-attack India News in Hindi jk news in hindi terrorist arrested J&k News Baramullah grenade attack case national hindi news grenade attack in jammu and kashmir jammu and baramullah Baramullah Pattan JK News Today Latest India news in Hindi
      
Advertisment