New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/LJby8FlQVQ9saglWqjLs.jpg)
SP फिरोज येह्या Photograph: (X/@ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SP फिरोज येह्या Photograph: (X/@ANI)
JK News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने बारामुला के पट्टन (Pattan) में हुए ग्रेनेड अटैक मामले का खुलासा कर दिया. सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल तीन अज्ञात आतंकवादियों को अरेस्ट किया है. सुरक्षा बलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. बारामूला के एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने मामले के बारे में जानकारी दी. पट्टन ग्रेनेड अटैक को लेकर उन्होंने जो खुलासा किया वो हैरान करता है.
जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह बोले- BJP ही कर सकती है दिल्लीवालों का भला, पूरे करते हैं वादे
एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने पट्टन ग्रेनेड अटैक को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2025 को पट्टन इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने 163TA सिक्योरिटी फॉर्स कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था. आतंकियों का इरादा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था. हमले में शामिल तीन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है.
#WATCH | Baramulla, J&K: According to SP Operations Baramulla Firoz Yehya, One hand grenade, an AK series rifle, a pistol, 250 live AK rounds, and 21 live pistol rounds have been recovered from three individuals involved in the grenade attack at the premises of 163 TA in… https://t.co/tyQE38aGev pic.twitter.com/UiNhFH8oMr
— ANI (@ANI) January 11, 2025
एसपी ऑपरेशनल फिरोज येह्या ने आगे बताया कि पकड़े गए क्रिमिनल्स के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड और 21 जिंदा पिस्तौल राउंड कारतूस जब्त किए गए हैं. आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक आत्मसमर्पण करने वाला रिहा आतंकवादी है. दूसरा आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी का बेटा है, जबकि तीसरा मास्टरमाइंड है, जो पिछले दो वर्षों से नार्को-आतंक मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था.'