Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह बोले- BJP ही कर सकती है दिल्लीवालों का भला, पूरे करते हैं वादे

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक सम्मेलन को संबोधित किया. जानिए - शाह ने क्या कहा?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक सम्मेलन को संबोधित किया. जानिए - शाह ने क्या कहा?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Assembly Election 2025

अमित शाह Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 अगले महीने से हैं. चुनाव प्रचार में सियासी दलों ने ताकत झोंक रखी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस समेत अन्य विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

‘बीजेपी ही कर सकती है भला’

अमित शाह ने लोगों से अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बढ़-चढ़कर साथ दें. सम्मेलन में अमित शाह ने लोगों से कहा कि केवल BJP ही उनका भला कर सकती है. अन्य दल सिर्फ वोट बैंक की खातिर हर दिन वादे कर रहे हैं. इस तरह अमित शाह ने दिल्लीवासियों को ये संदेश देने की कोशिश की कि अन्य दलों के वादे खोखले हैं. 

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

‘हम जो कहते हैं, वो करते है’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. मैं झुग्गी बस्ती के अपने भाई-बहनों को नमन करता हूं. जब हमारा घोषणापत्र (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए) जारी होगा, तो आप देखेंगे कि आपकी हर कठिनाई और चुनौती का समाधान उसमें मिलेगा. हमारा घोषणापत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से राहत दिलाएगा. भाजपा का घोषणापत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.’

जरूर पढ़ें: शिवसेना (UBT) का बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव, क्या MVA में बढ़ रही दरार?

दिल्ली विधानसभा चुनाव कब?

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है.
  • उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!

BJP amit shah Delhi News Amit Shah News Union Home Minister Amit Shah News Delhi news in hindi Delhi election Delhi news latest state News in Hindi
      
Advertisment