Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है. विशाल नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल हो गए हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है. विशाल नगर इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल हो गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chhattisgarh News

रायपुर में इमारत ढही Photograph: (X/@PTI)

Chhattisgarh News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के बाद अब अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है. रायपुर में आज यानी शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 10 मजदूर घायल हो गए, जिनमें एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि यूपी के कन्नोज में भी ऐसा ही हादसा हुआ है. वहां कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास लेंटर गिरने से करीब 20 लोग घायल गए.

Advertisment

जरूर पढ़ें: UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, 20 लोगों को मामूली चोटें

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video

सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बाद मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद लोग मलबे को हटा रहे हैं. वे उसमें दबे मजदूरों की तलाश कर रहे हैं और घायल मिल रहे मजदूरों को एंबुलेंस तक पहुंचा रहे हैं.

जेसीबी मशीनों की मदद से भी मलबे को हटाया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. ये हादसा वीआईपो रोड के विशाल नगर क्षेत्र में घटित हुआ है.

जरूर पढ़ें: Indian Rupee Vs US dollar: अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए एक अमेरिकी डॉलर की कितनी कीमत?

सेंटरिंग फ्रेम गिरने से हुआ हादसा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां एक बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही थी. 7वें और 8वें फ्लोर के बीच काम चल रहा था. तभी अचानक सेंटरिंग फ्रेम गिर जाता है, जिसे कारण कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. उनको निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है. मलबे में 10 मजदूर दबे थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

जरूर पढ़ें: शिवसेना (UBT) का बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव, क्या MVA में बढ़ रही दरार?

chhattisgarh chhattisgarh-news raipur Chhattisgarh news in hindi state news chhattisgarh news today state News in Hindi
      
Advertisment