/newsnation/media/media_files/2025/01/11/E3NCH21jGdrVrzF5Xiil.jpg)
2 गांवों में कर्फ्यू (File Photo) Photograph: (Social Media)
Manipur News: हिंसाग्रस्त मणिपुर को लेकर दो बड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार मणिपुर के नए मुख्य सचिव होंगे. वहीं अशांति के बाद कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों कांगपोकपी जिले में उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर हमला किया था. इस अटैक में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
जरूर पढ़ें: Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा
STORY | Curfew imposed in two villages of Manipur's Kangpokpi district following unrest
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
READ: https://t.co/RmLouAU7OUpic.twitter.com/eUn8C35Sm5
किन गांवों में लगा कर्फ्यू
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कांगपोकपी जिले के दो गांवों में अशांति के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. शानिवार देर रात अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. ये कर्फ्यू कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के कोंसाखुल (Konsakhul) और लीलोन वैफेई (Leilon Vaiphei) गांवों में लगाया गया है. आदेश में बताया गया है कि इन गांवों में हिंसा भड़कने की आशंका है, इसलिए ये कदम उठाया जा रहा है.
बता दें कि मणिपुर के इन दोनों गांवों के बीच जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है, जो एक गांव के कुकी युवकों ने दूसरे गांव की नागा महिला पर कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद से बढ़ा हुआ है. बता दें कि मणिपुर लंबे समय से कुकी और मैतई समुदायों के बीच जातीय हिंसा की चपेट में हैं, जिसमें मई 2023 से लेकर अब तक 250 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों की तादाद में लोगों ने अपना आशियाना खो दिया है.
जरूर पढ़ें: BJP ने पार्षद जीतू यादव को निकाला, पार्टी के ही पार्षद से विवाद के चलते गंवाई सदस्यता, जानिए पूरा मामला