Manipur News: IAS प्रशांत कुमार सिंह होंगे मणिपुर के नए मुख्य सचिव, कांगपोकपी जिले के 2 गांवों में लगा कर्फ्यू

Manipur News: एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कांगपोकपी जिले के दो गांवों में अशांति के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. शानिवार देर रात अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Manipur News

2 गांवों में कर्फ्यू (File Photo) Photograph: (Social Media)

Manipur News: हिंसाग्रस्त मणिपुर को लेकर दो बड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार मणिपुर के नए मुख्य सचिव होंगे. वहीं अशांति के बाद कांगपोकपी जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों कांगपोकपी जिले में उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर हमला किया था. इस अटैक में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pattan Grenade Attack Cracked: 3 आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद, हैरान करता है खुलासा

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

किन गांवों में लगा कर्फ्यू

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कांगपोकपी जिले के दो गांवों में अशांति के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. शानिवार देर रात अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. ये कर्फ्यू कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के कोंसाखुल (Konsakhul) और लीलोन वैफेई (Leilon Vaiphei) गांवों में लगाया गया है. आदेश में बताया गया है कि इन गांवों में हिंसा भड़कने की आशंका है, इसलिए ये कदम उठाया जा रहा है.

जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: अमित शाह बोले- BJP ही कर सकती है दिल्लीवालों का भला, पूरे करते हैं वादे

बता दें कि मणिपुर के इन दोनों गांवों के बीच जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है, जो एक गांव के कुकी युवकों ने दूसरे गांव की नागा महिला पर कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद से बढ़ा हुआ है. बता दें कि मणिपुर लंबे समय से कुकी और मैतई समुदायों के बीच जातीय हिंसा की चपेट में हैं, जिसमें मई 2023 से लेकर अब तक 250 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों की तादाद में लोगों ने अपना आशियाना खो दिया है.

जरूर पढ़ें: BJP ने पार्षद जीतू यादव को निकाला, पार्टी के ही पार्षद से विवाद के चलते गंवाई सदस्यता, जानिए पूरा मामला

Manipur News India News in Hindi national hindi news Latest India news in Hindi Manipur news in Hindi
      
Advertisment