/newsnation/media/media_files/2025/01/12/36Igc5iLM6XQn3ievPxl.jpg)
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव Photograph: (X/@PTI_News)
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आगाज को महज कुछ ही घंटे बचे हैं. तमाम तैयारियों पूरी की जा चुकी हैं. यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने भी जबरदस्त तैयारियां की हैं, जिनके बारें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया. महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियों को लेकर उन्होंने जो जानकारी शेयर की है वो हैरान करती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने कितने बड़े स्तर पर महाकुंभ के लिए तैयारियां की हैं.
जरूर पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!
‘चलाई जा रहीं 13 हजार स्पेशल ट्रेनें’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे कैसे सालों से तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि, ‘महाकुंभ के लिए रेलवे में पिछले तीन सालों से तैयारियां चल रही हैं. कुल मिलाकर लगभग 5000 करोड़ रुपए के काम पूरे हो चुके हैं. इस बार 13,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पिछले कुंभ के दौरान चलाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या से चार गुना से भी ज्यादा है.’
जरूर पढ़ें: Viksit Bharat Dialogue 2025: पीएम मोदी बोले, 'दुनिया की कोई भी शक्ति भारत को विकसित होने से नहीं रोक सकती'
यहां सुनें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
VIDEO | Here's what Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) said on preparations by Indian Railways for Maha Kumbh 2025.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
"For the Maha Kumbh, preparations have been ongoing in the railways for the last three years. In total, works worth around 5000 crore rupees have… pic.twitter.com/9gryprtMyq
40 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान
आस्था के महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान जताया गया है. देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में जुटेंगे. ऐसे में प्रयागराज पहुंचने के यातायात साधनों की भारी मांग रहेगी. भारतीय रेलवे ने इसी जरूरत को अच्छे से समझाता है. यही वजह है कि रेलवे ने इस बार 13 हजार स्पेशल ट्रेंने चलाई हैं.
'बारह भाषाओं में एक बुकलेट लॉन्च'
साथ ही रेलवे ने लोगों की अन्य जरूरतों को भी ध्यान में रखा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, ‘बारह भाषाओं में एक बुकलेट लॉन्च की गई है, जिसमें सभी बुनियादी व्यवस्थाएं हैं. सभी घोषणाएं भी इन बारह भारतीय भाषाओं में की जाएंगी, ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्री अपनी मूल भाषा में घोषणाएं सुन सकें.’
जरूर पढ़ें: एक्टर रजनीकांत का मंदिर देखा है आपने? सामने आया अनोखा Video, फैंस ने सेलिब्रेट किया पोंगल