/newsnation/media/media_files/2025/01/12/4Q3mXfuUtPQLw6t5OLvv.jpg)
नेवी की रिहर्सल परेड Photograph: (Indian Navy)
Republic Day 2025: देश 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस का जश्न शानदार होगा, क्योंकि जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. भारतीय नेवी के रिहर्सल परेड का वीडियो सामने आया है. इंडियन नेवी की ओर से जारी इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नौसेना के जवान गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों में लगे हुए हैं. इंडियन नेवी के जवानों के रिहर्सल का ये वीडियो आपके दिल को छू लेगा.
जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचीं इटैलियन युवतियां, कालभैरवाष्टकम् का ऐसे किया गान, सुनकर नहीं होगा यकीन!
इंडियन नेवी ने जारी किया वीडियो
भारतीय नौसेना ने वीडियो रिलीज कर बताया कि, ‘भारत 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में इस भव्य आयोजन को हकीकत बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करने वाले नायकों से मिलिए.’ इस वीडियो में नौसेना के जवान कड़ाके ठंड और घने कोहरे के बीच में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी करते हुए दिखते हैं. तकरीबन ढेड़ मिनट का ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा.
#RepublicDay2025 | As India prepares to celebrate the 76th Republic Day, meet the heroes who brave the odds to make this grand spectacle a reality. From chilly winds to dense fog, our brave participants dedicate themselves to countless rehearsals, perfecting every step, every… pic.twitter.com/SATog3VKUU
— ANI (@ANI) January 12, 2025
जरूर पढ़ें:शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!
परेड की चल रहीं जबरदस्त तैयारियां
रिहर्सल वीडियो में नेवी के जवान शानदार कदमताल के साथ परेड करते हुए दिखते हैं. इस दौरान जवानों ने हथियारों के साथ भी अपना कौशल दिखाया. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस का जश्न भव्य होगा. गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले लोग पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुट हुए हैं. जो इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वाकई इस बार का जश्न शानदार और उम्दा होने वाला है.
जरूर पढ़ें:Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सलियों को चटाई धूल, 2 महिलाओं समेत 5 को किया ढेर