/newsnation/media/media_files/2025/01/13/YwYswtWCflWPrr21eHZ2.jpg)
भगवान राम की प्रतिमा Photograph: (Social Media)
Sambhal Lord Rama Statue:संभल में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हो गई. चंदौसी कस्बे में बनी भगवान राम की ये प्रतिमा भव्य होगी. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरवरी में इस प्रतिमा का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि, अभी मूर्ति पर पेंटिंग का काम बाकी है. इसके बाद जब आप भगवान राम की इस मूर्ति को देखेंगे तो उसकी भव्यता देख जमकर तारीफ करेंगे. बता दें कि प्राचीन मंदिर के ताले खुलने के बाद से संभल का चंदौसी कस्बा सुर्खियों में है.
जरूर पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’
किस मुद्रा में भगवान राम की प्रतिमा
संभल में बनी इस प्रतिमा में भगवान राम आशीर्वाद मुद्रा में हैं. इसमें भागवान राम एक हाथ में धनुष पकड़े हुए जबकि दूसरे हाथ से भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई देंगे. प्रतिमा का निर्माण रामबाग धाम ट्रस्ट ने करवाया है. ये प्रतिमा राम बाग धाम के रामलीला मैदान में बनाई जा रही है. यह निर्माण चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में हो रहा है. भगवान राम की प्रतिमा को लेकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग अभी से मूर्ति के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के जश्न की जबरदस्त तैयारियां, सामने आया भारतीय नेवी के रिहर्सल का वीडियो
यहां देखें- संभल में बनी भगवान राम की प्रतिमा
संभल में 51 फीट ऊंची भागवान राम की प्रतिमा तैयार pic.twitter.com/7tfPPZCUIm
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) January 13, 2025
जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचीं इटैलियन युवतियां, कालभैरवाष्टकम् का ऐसे किया गान, सुनकर नहीं होगा यकीन!
अबतक 25 लाख हो चुके हैं खर्च
एक रिपोर्ट के अनुसार, भगवान राम की इस प्रतिमा के निर्माण में अबतक 25 लाख रुपये से अधिक का खर्चा हो चुका है. प्रतिमा का निर्माण 31 मई 2023 में शुरू हुआ था. अब ये अपने आखिरी चरण में है. अब केवल पेंटिंग का काम बाकी है. इसके अगले महीने तक तैयार होने की उम्मीद है. राम बाग धाम ट्रस्ट के लोगों का दावा है कि ये प्रतिमा देश में अपनी तरह की सबसे ऊंची होगी. उनका ये भी कहना है कि भगवान राम की ये प्रतिमा विनम्रता का प्रतीक है.
जरूर पढ़ें: School Closed: बढ़ाई गईं छुट्टियां, पटना-गाजियाबाद के लिए है जरूरी सूचना, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल