UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण हादसा हो गया है. यहां सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल से थोड़ी दूर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तकरीबन 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
जरूर पढ़ें: संभल में 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा तैयार, CM योगी करेंगे उद्घाटन! भव्यता देख आप भी करेंगे तारीफ
फैक्ट्री में आग का वीडियो
फैक्ट्री में कितनी भीषण आग लगी थी, सामने आए वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री के अंदर और बाहर से किस तरह से आग धधक रही थी.
जरूर पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पहुंचीं इटैलियन युवतियां, कालभैरवाष्टकम् का ऐसे किया गान, सुनकर नहीं होगा यकीन!
लाखों का सामान जलकर खाक
घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड कमर्चारी आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने फैक्ट्री मे लगी आग पर काबू पा लिया. हालांकि, फैक्ट्री में रखे लाखों के माल को नहीं बचाया जा सकता है. भीषण आग की वजह से सबकुछ जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी अभी इस बारे कोई जानकारी नहीं मिली है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. मामले में आगे की जांच जारी है.
जरूर पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’
जरूर पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के जश्न की जबरदस्त तैयारियां, सामने आया भारतीय नेवी के रिहर्सल का वीडियो