BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

BPSC Exam Row: खार सर ने कहा, 'हम नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे और BPSC को नोटिस भेजेंगे कि उन्होंने 5 लाख छात्रों को मानसिक आघात पहुंचाया है.' जानिए खान सर ने और क्या कहा?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
BPSC Exam Rao

खान सर Photograph: (Social Media)

BPSC Exam Row: बिहार में बिहार लोक सेभा आयोग (बीपीएससी) एग्जाम विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीपीएससी की ओर से नोटिस मिलने पर एजूकेटर खान सर ने जवाब दिया है. खार सर ने कहा कि, ‘BPSC ने नोटिस दिया है. आरोप लगाया है कि हमने उन छात्रों को भड़काया है, जो विरोध कर रहे हैं. वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं. मैं बिहार लोक सेभा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा.’ बता दें कि BPSC की 70वीं परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते उसे रद्द किए जाने की मांग की जा रही है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

‘देश देख रहा, बिहार में क्या हो रहा’

यूट्यूबर खान सर आगे कहते हैं कि, ‘पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है. हम छात्रों के अधिकारियों के लिए लड़ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बीपीएससी ने अपनी छवि खुद ही खराब की है. मुझे, बीपीएससी अध्यक्ष और बीपीएससी सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए. सच्चाई सामने आ जाएगी. अगर BPSC दोबारा परीक्षा आयोजित करता है, तो हम वहीं करेंगे जो BPSC कहेगा.’ इस तरह खान सर ने एक बार फिर BPSC से अभ्यर्थियों की मांगों पर गौर करने को कहा.

यहां देखें- खान सर का वीडियो

जरूर पढ़ें: UP News: नोएडा में प्लास्टिक बैग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, देखें- Video

BPSC को लेकर उठाएंगे ये बड़ा कदम

खान सर ने इस बात के संकेत दिए कि वे बीपीएससी को लेकर बड़ा कदम उठाने वाले हैं. वे बीपीएससी को नोटिस भेजने की तैयारी में हैं. खार सर ने कहा, 'हम नोटिस का जवाब दाखिल करेंगे और BPSC को नोटिस भेजेंगे कि उन्होंने 5 लाख छात्रों को मानसिक आघात पहुंचाया है.' उन्होंने कहा, 'मैं बिहार के सीएम और राज्यपाल से भी मिलूंगा,मैंने पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. किसी को भी छात्रों के अधिकारों के साथ खेलने का अधिकार नहीं है. मैं CBI जांच की मांग करता हूं.'

जरूर पढ़ें: Army Chief ने PAK को किया बेनकाब, बताया- आतंकवाद का केंद्र, बोले- ‘JK में एक्टिव 80% आतंकी पाकिस्तान से’

जरूर पढ़ें: संभल में 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा तैयार, CM योगी करेंगे उद्घाटन! भव्यता देख आप भी करेंगे तारीफ

bihar bpsc Bihar News state News in Hindi BPSC candidates Protest Khan Sir Latest Bihar News in Hindi Khan Sir news bihar-news-in-hindi Bihar BPSC Exam Row BPSC 70th BPSC Exam khan sir patna
      
      
Advertisment