/newsnation/media/media_files/2025/01/13/39YQsnAhUFD3Nh6p8IbQ.jpg)
श्विनी वैष्णव Photograph: (Social Media)
Ashwini Vaishnaw Vs Mark Zuckerberg: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को करारा जवाब दिया है. रेलव मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेटा के सीआईओ ‘झूठा ज्ञान’ बांट रहे हैं. उन्होंने 2024 में चुनावों को लेकर मार्क जुकरबर्ग के दावे पर सवाल उठाया है. आइए जानते हैं कि आखिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐसा क्यों कहा और ये पूरा मामला क्या है.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा
'भारत ने NDA पर भरोसा जताया'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मेटा’ को टैग करते हुए मार्क जुकरबर्ग के दावे पर सवाल उठाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के चुनावों में 640 मिलियन से अधिक मतदाताओं के साथ चुनाव लड़ा. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में अपने भरोसे की फिर से पुष्टि की.’
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान
As the world’s largest democracy, India conducted the 2024 elections with over 640 million voters. People of India reaffirmed their trust in NDA led by PM @narendramodi Ji’s leadership.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2025
Mr. Zuckerberg’s claim that most incumbent governments, including India in 2024 elections,…
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
वैष्णव ने किस दावे पर उठाया सवाल
अब चलिए जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग के किस दावे पर सवाल उठाए हैं. अश्विनी वैष्णव आगे लिखते हैं, ‘जुकरबर्ग का दावा है कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें कोविड के बाद हार गईं, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है.’ इतना ही नहीं अश्विनी वैष्णव ने जुकरबर्ग की ओर से भारत में चुनाव को लेकर गलत सूचना दिए जाने को निराशाजनक बताया. साथ ही उन्होंने जुकरबर्ग से तथ्यों और विश्वसनीयता को बनाए रखने का अनुरोध किया.
जरूर पढ़ें: संभल में 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा तैयार, CM योगी करेंगे उद्घाटन! भव्यता देख आप भी करेंगे तारीफ