India Bangladesh Fencing Dispute: सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर बांग्लादेश के ऐतराज पर भारत ने करारा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी राजदूत से दो टूक कहा कि हमने बाड़ लगाने के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. साथ ही वहां कि युनूस सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि अपराधों से निपटने में ढाका से उम्मीद है. बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हालात बिगड़े हैं. ऐसे में भारत ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए बाड़ लगाने जैसे सभी जरूरी कदम उठाए हैं.
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
बांग्लादेश के ऐतराज के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक डिप्टी हाई कमिश्नर मोहम्मद नूरल इस्लाम को तलब किया. बातचीत में भारत ने उनके सामने अपना स्टैंड एकदम क्लेयर कर दिया. भारत ने डिप्टी हाई कमिश्नर इस्लाम को बताया कि सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया गया है, जिसमें बड़ा लगाना भी शामिल है. भारत ने एक बार फिर ‘अपराध मुक्त सीमा’ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा
भारत ने बांग्लादेश से दो टूक कहा कि सीमा को सुरक्षित करने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे. फिर चाहे कांटेदार बाड़ लगाने, सीमा पर रोशनी करने, मवेशियों को रोकने के लिए बाड़ लगाने या फिर अन्य तकनीकी उपकरणों को लगाने की बात हो. बयान में कहा गया, ‘यह बताया गया कि बाड़ लगाने सहित सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में भारत ने दोनों सरकारों, सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया है.'
जरूर पढ़ें: ‘झूठा ज्ञान’ बांट रहे मार्क जुकरबर्ग, आखिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्यों कहा ऐसा, जानिए पूरा मामला
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान