/newsnation/media/media_files/2025/01/13/UcHfNW7OcFV9oQjJRgQb.jpg)
UGC-NET परीक्षा स्थगित Photograph: (Social Media)
UGC-NET December 2024 Exam: यूसीसी नेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. 15 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया गया है. इस दिन त्योहार पड़ने के चलते परीक्षा को स्थगित किया गया. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इसको लेकर अहम सूचना जारी की है. हालांकि, अब ये एग्जाम किस दिन होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, 16 जनवरी को हाने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा
NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन
15 जनवरी के एग्जाम को स्थगित किए जाने को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बताया गया कि NTA ने 15 जनवरी 2025 को होने वाली UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एनटीए ने ऐसा किए जाने की वजह भी बताई है. एनटीए के अनुसार, 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्यौहारों के कारण UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है.
जरूर पढ़ें: Bangladesh के ऐतराज पर India का करारा जवाब, ‘बाड़ लगाने में किया सभी प्रोटोकॉल का पालन’, दिखाना आईना
National Testing Agency (NTA) postpones the UGC-NET December 2024 Exam scheduled on 15th January 2025 after receiving representations to postpone the UGC NET December 2024 examination on account of Pongal, Makar Sankranti and other festivals on 15th January 2025. The New date of… pic.twitter.com/zbkctXAtLx
— ANI (@ANI) January 13, 2025
जरूर पढ़ें: India Bangladesh: बॉर्डर पर बाड़ लगाने को लेकर तनातनी, भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
जल्द ही होगा नई तारीख का ऐलान
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने स्थगित की गई परीक्षा को लेकर कहा कि अब ये एग्जाम किस दिन होगा, इसकी तारीखा का ऐलान जल्द ही होगा. हालांकि, एनटीए ने 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया. एनटीए के अनुसार, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
जरूर पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान