अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बांधे भारत की तारीफ के पुल, कही ये बड़ी बात, जल-भुन जाएंगे चीन-पाकिस्तान

India America: भारत में अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों पर जोर डाला. उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका अपना भविष्य भारत के साथ देखता है, भारत अपना भविष्य अमेरिका के साथ देखता है.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India America News

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी Photograph: (X/ANI)

India America: भारत और अमेरिका के बीच की दोस्ती ऊंचाईयों को छू रही है. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने आज यानी सोमवार को भारत की तारीफ के पुल बांध दिए हैं. राजदूत गार्सेटी ने भारत को लेकर लेकर ऐसी बात कह दी कि जिसके बारे में जानकर चीन और पाकिस्तान जल-भुन जाएंगे.  उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों पर जोर डाला. गार्सेटी ने कहा कि ‘अमेरिका अपना भविष्य भारत के साथ देखता है, भारत अपना भविष्य अमेरिका के साथ देखता है.’

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bangladesh के ऐतराज पर India का करारा जवाब, ‘बाड़ लगाने में किया सभी प्रोटोकॉल का पालन’, दिखाया आईना

'...और गहरा हो ये रिश्ता'

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि जब दोनों देश (भारत और अमेरिका) साथ होते हैं, तो बेहतर होते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों का भारतीयों के साथ जितना अधिक संबंध होगा, आर्थिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के उतने ही अधिक अवसर पैदा होंगे. अमेरिका और भारत के बीच का ये साथ ऐसी ही साथ बढ़ता रहेगा. हम जानते हैं कि ऐसे अमेरिकी और भारतीय हैं जो इस रिश्ते में निवेश करते हैं और हमारी आबादी चाहती है कि यह रिश्ता और गहरा हो.’

भारत-अमेरिका संबंधों की तारीफ

गार्सेटी ने भारत-अमेरिका संबंधों के बीच जो लचीलापन है, उसकी भी तारीफ की. अपनी भाषण के दौरान उन्होंने लोकतंत्र को सबसे अच्छी प्रणाली बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी भारतीयों से प्यार करते हैं और भारतीय अमेरिकियों से प्यार करते हैं. हम लोग कितने भाग्यशाली हैं कि हम दो बड़े विविध लोकतंत्रों में रहते हैं.

जरूर पढ़ें: लोहड़ी के जश्न में शामिल हुए PM Modi, लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिलचस्प है वीडियो

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि कोलकाता में अपना पहला राजनयिक मिशन स्थापित करने के बाद से अमेरिका और भारत के बीच 230 सालों का सहयोग रहा है. हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि यह रिश्ता पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा और जब हम साथ होते हैं तो हम हमेशा बेहतर होते हैं.’

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh 2025: पहले दिन उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, Video में देखें अद्भुत नजारा

china America India America world news in hindi pakistan INDIA Latest World News In Hindi
      
Advertisment