Delhi Election 2025: AAP ने नरेला और हरिनगर सीट पर बदले कैंडिडेट, अब इनको दिया मौका, जानिए- ये बदलाव क्यों?

Delhi Election 2025: AAP ने दो सीटों पर अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पार्टी ने अब नरेली विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाया है.

Delhi Election 2025: AAP ने दो सीटों पर अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पार्टी ने अब नरेली विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Assembly Elections 2025

AAP समर्थक (File Photo) Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. AAP ने विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पार्टी ने अब नरेली विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरिनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाया है. इनसे पहले AAP ने नरेला सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को उतारा था. आइए जानते हैं कि पार्टी की ओर से किए गए इस बदलाव की क्या वजह है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: India-Indonesia Brahmos deal आखिर दौर में, गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति कर सकते हैं ऐलान!

AAP ने क्यों किया ये बदलाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करना जारी है. नामांकन से पहले AAP ने नरेला और हरिनगर सीट से उम्मीदवार बदलकर सबको चौंका दिया. नरेला विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है. वर्तमान में शरद चौहान ही इस सीट से AAP के विधायक हैं. उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. AAP ने इस बार भी उन पर भरोसा जताते हुए उनको टिकट दिया था. मगर नरेला सीट के चुनावी गणित को समझते हुए पार्टी ने उनकी जगह दिनेश भारद्वाज को टिकट दे दिया.

जरूर पढ़ें: लोहड़ी के जश्न में शामिल हुए PM Modi, लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिलचस्प है वीडियो

ऐसे ही AAP ने हरिनगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो को टिकट दिया था. उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद से ही राजकुमारी ढिल्लो प्रचार भी कर रही थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार, नरेला में प्रचार धीमी गति से चल रहा था. इसके बाद पार्टी ने एक बार फिर सर्वे कराया जिसमें  को राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी बताया गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट से सुरेंद्र सेतिया को कैंडिडेट बनाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी.

जरूर पढ़ें: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बांधे भारत की तारीफ के पुल, कही ये बड़ी बात, जल-भुन जाएंगे चीन-पाकिस्तान

जरूर पढ़ें: Bangladesh के ऐतराज पर India का करारा जवाब, ‘बाड़ लगाने में किया सभी प्रोटोकॉल का पालन’, दिखाया आईना

AAP AAP NEWS आम आदमी पार्टी state news Delhi assembly Election state News in Hindi Delhi Election 2025
      
Advertisment