Sunita Williams Spacewalk: 7 महीने में पहली बार स्पेसवॉक के लिए निकलीं सुनीता विलियम्स, यहां देखें Video

Sunita Williams Spacewalk: एस्ट्रोनॉट सुनाता विलियम्स अपने साथी निक हेग के साथ स्पेसवॉक पर निकली हैं. निक हेग का ये चौथा जबकि सुनीता विलियम्स का ये आठवां स्पेसवॉक है.

Sunita Williams Spacewalk: एस्ट्रोनॉट सुनाता विलियम्स अपने साथी निक हेग के साथ स्पेसवॉक पर निकली हैं. निक हेग का ये चौथा जबकि सुनीता विलियम्स का ये आठवां स्पेसवॉक है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sunita Williams Latest update

सुनीता विलियम्स Photograph: (Social Media)

Sunita Williams Spacewalk: भारतीय मूल की अमेरिकन एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी खबर है. बीते 7 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने पहली बार स्पेसवॉक किया है. नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एस्ट्रोनॉट निक हेक के साथ आज यानी गुरुवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेसवॉक की. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेसवॉक का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक के दौरान क्या क्या किया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की

सुनीता ने क्यों किया स्पेसवॉक

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता विलियम्स ने ISS के बाहर स्टेशन के हार्डवेयर को बदलने और स्टेशन के  न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरआर (NICER) एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत के लिए स्पेसवॉक किया. स्पेसवॉक लगभग सुबह 8 जबे ईसीटी (1300 UTC) से शुरू हुआ था. इसके लगभग साढ़े 6 घंटे तक चलने की उम्मीद है.

जरूर पढ़ें: स्पेस सेक्टर के लिए बड़ी खबर, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में बनेगा एक और लॉन्च पैड, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी 

यहां देखें- सुनीता विलियम्स का स्पेसवॉक

जरूर पढ़ें: लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान

सुनीता विलियम्स का आठवां स्पेसवॉक

स्पेसवॉक के सामने आए वीडियो में निक हेग को लाल धारियों वाला सूट में जबकि सुनीता विलियम्स को बिना चिन्ह वाले सूट पहने में देखा जा सकता है. दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 2024 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे और दोनों ही एक्सपीडिशन 72 के चालक दल के सदस्य हैं. यह मिशन 2024 में शुरू हुआ था. निक हेग का ये चौथा जबकि सुनीता विलियम्स का ये आठवां स्पेसवॉक है.

जून से अतंरिक्ष में फंसीं सुनीता

सुनीता को अतंरिक्ष में फंसे हुए तकरीबन 7 महीने हो चुके हैं. 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अपने स्पेस मिशन पर रवाना हुए थे. उनको 9 जून को वापस आना था, लेकिन यान में हीलियम रिसाव होने के चलते उनकी वापसी टल गई. तभी से दोनों एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में फंसे हुए हैं. 

जरूर पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि

Latest World News world news in hindi World News Sunita Williams NASA Sunita Williams Sunita Williams space Astronaut Sunita Williams NASA ISS World News Hindi spacewalk Latest World News In Hindi sunita williams news
      
Advertisment