Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र 2025 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 4 अप्रैल 2025 तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट 2025 को लेकर वित्त मंत्रालय तैयारियों में जुटा हुआ है. बता दें कि आम से लेकर खास आदमी तक सबकी नजर बजट पर रहती हैं.
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: करीना कपूर का बयान दर्ज, अब तक 40 से ज्यादा लोगों से हो चुकी है पूछताछ
31 जनवरी से 4 अप्रैल तक बजट सत्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में मोदी 3.0 सरकार के तहत केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अठारवीं लोकसभा का चौथा सत्र 31 जनवरी (दिन- शुक्रवार) 2025 से शुरू होगा. इस सत्र के 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होने की संभावना है.
साथ ही बयान में ये भी बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 नई दिल्ली के संसद भवन के लोकसभा में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार बजट सत्र को लेकर काफी उत्साहित है.
चुनाव आयोग का केंद्र को निर्देश
वहीं, चुनाव आयोग ने बजट को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश भी दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है. ऐसे में बजट में दिल्ली केंद्रित कोई भी घोषणा नहीं की जाए. हालांकि, वहीं इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र की एनडीए सरकार में सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दोनों ही दलों को बिहार के लिए बजट में महत्वपूर्ण योजनाओं के ऐलान की उम्मीद करेंगे.
जरूर पढ़ें: Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर