/newsnation/media/media_files/2025/01/17/hMY5OkFOSgN6XcfH3H5x.jpg)
करीना कपूर और सैफ अली खान Photograph: (Social Media)
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक केस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को सैफ की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है, जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनमें से अधिकांश के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनमें से अधिकांश सैफ से परिचित हैं. वहीं, आज ही पुलिस ने सैफ अली खान के स्टाफ से भी पूछताछ की.
जरूर पढ़ें: Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर
हमले के संदिग्ध से भी पूछताछ
सैफ अली अटैक केस में बांद्रा पुलिस एक संदिग्ध शख्स को भी ब्रांदा पुलिस स्टेशन लेकर आई. पुलिस ने उससे पूछताछ भी की. इस बीच, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की बिल्डिंग से एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें 16 जनवरी 2025 की सुबह 1 से 3 बजे के बीच सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. वीडियो में सदिग्ध शख्स का चेहरा दिखता है.
जरूर पढ़ें:PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट
In the case of the attack on actor Saif Ali Khan, the Bandra Police in Mumbai has questioned more than 40 people. The statements of most of those questioned have been recorded, and the majority of them are familiar with Saif. Today, the police also questioned Saif's staff: Mumbai… pic.twitter.com/U3qmUa4Wxc
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
अज्ञात शख्स ने किया सैफ पर हमला
एक्टर सैफ पर 16 जनवरी को एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह बार वार किया था. हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको लगे छह घावों में से दो गंभीर बताए गए. एक रिपोर्ट के अनुसार, वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.