Ajmer Dargah पहुंचे JK के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढ़ाई चादर

Farooq Abdullah at Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह में फारूक अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, अल्लाह इसे सुरक्षित रखे.’

Farooq Abdullah at Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह में फारूक अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, अल्लाह इसे सुरक्षित रखे.’

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Ajmer News

फारूक अब्दुल्ला Photograph: (X/@ians_india)

Farooq Abdullah at Ajmer Dargah: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और JKNC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आज यानी शनिवार को अजमेर दरगाह पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाई. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ नजर आए. फारूक अब्दुल्ला के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा नजर आया. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला का काफिल जब अजमेर दरगाह की ओर बढ़ रहा था, तब दिल्ली-मुंबई हाईवे पर उनको एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

यहां देखें- वीडियो

जरूर पढ़ें: Rajasthan: साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 12 आरोपी अरेस्ट, शॉकिंग है क्राइम का तरीका!

देश की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना

अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘यहां पहुंचना आसान नहीं है. जब तक बुलावा नहीं आता, कोई यहां नहीं पहुंच सकता है. हम उनके (ख्वाजा गरीब नवाज) की रहमत से यहां हैं.’ अजमेर दरगाह में फारूक अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, अल्लाह इसे सुरक्षित रखे. भाईचारा बना रहे, हम प्रगति करें और दुनिया से नफरत खत्म हो जाए.’

जरूर पढ़ें: कर्ज में डूबी इस नवरत्न कंपनी को बचाने मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ₹11,440 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी

जेकेएनसी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता से किए वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'आपने सोनमर्ग में मेरे बेटे का भाषण सुना होगा. हमसे जो वादे किए गए थे, वे पूरे किए गए. जम्मू में रेलहेड और अब सोनमर्ग टनल का उद्घाटन हुआ.'

जरूर पढ़ें: Ukraine के खिलाफ Russia की तरफ से लड़ने वाले भारतीयों का क्या है अपडेट? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

state News in Hindi Ajmer News Ajmer news in hindi rajasthan Rajsthan News update Farooq Abdullah Hindi News Ajmer dargah rajsthan news Farooq abdullah
      
Advertisment