/newsnation/media/media_files/2025/01/17/j22MhVXAqIrncgd65tzG.jpg)
फारूक अब्दुल्ला Photograph: (X/@ians_india)
Farooq Abdullah at Ajmer Dargah:जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और JKNC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आज यानी शनिवार को अजमेर दरगाह पहुंचे हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाई. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ नजर आए. फारूक अब्दुल्ला के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा नजर आया. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला का काफिल जब अजमेर दरगाह की ओर बढ़ रहा था, तब दिल्ली-मुंबई हाईवे पर उनको एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी.
जरूर पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट
यहां देखें- वीडियो
Ajmer, Rajasthan: JKNC President Farooq Abdullah visits Dargah of Khwaja Gareeb Nawaz and offered a chadar pic.twitter.com/VbIuQDPMmf
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
देश की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना
अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘यहां पहुंचना आसान नहीं है. जब तक बुलावा नहीं आता, कोई यहां नहीं पहुंच सकता है. हम उनके (ख्वाजा गरीब नवाज) की रहमत से यहां हैं.’ अजमेर दरगाह में फारूक अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं, अल्लाह इसे सुरक्षित रखे. भाईचारा बना रहे, हम प्रगति करें और दुनिया से नफरत खत्म हो जाए.’
Ajmer, Rajasthan: JKNC President Farooq Abdullah says, "Reaching here is not easy. Unless the invitation comes, no one can reach here. We are here because of their invitation. We prayed for the safety of this country, that Allah keeps it safe, that brotherhood remains, we… pic.twitter.com/iIisAo0ZUc
— IANS (@ians_india) January 17, 2025
जेकेएनसी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की जनता से किए वादों को पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'आपने सोनमर्ग में मेरे बेटे का भाषण सुना होगा. हमसे जो वादे किए गए थे, वे पूरे किए गए. जम्मू में रेलहेड और अब सोनमर्ग टनल का उद्घाटन हुआ.'