लालू-तेजस्वी यादव से मिले राहुल गांधी, CM नीतीश पर निशाना साधते हुए बिहार की जाति जनगणना को बताया फर्जी

Bihar Politics: राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बिहार की जाति जनगणना को फर्जी बताया. उन्होंने कहा, 'देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

Bihar Politics: राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बिहार की जाति जनगणना को फर्जी बताया. उन्होंने कहा, 'देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bihar Politics

तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और लालू यादव Photograph: (X/@yadavtejashwi)

Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने आज यानी शनिवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लाल यादव और उनके बेटे और RJD तेजेस्वी यादव से मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बिहार की जाति जनगणना को फर्जी करारा दिया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: JK के राजौरी में 6 हफ्तों से हो रहीं रहस्यमयी मौत, अमित शाह ने जांच के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी टीम

तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

जरूर पढ़ें: S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर का तीखा प्रहार, ‘आतंकवाद का कैंसर पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा’

जाति जनगणना पर क्या बोले राहुल 

राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बिहार की जाति जनगणना को फर्जी बताया. उन्होंने कहा, 'देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यह बिहार में हुई फर्जी जातिगत जनगणना की तरह नहीं होगी. जातिगत जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस विधेयक पारित करेगी.'

जरूर पढ़ें: JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम

राहुल का भागवत पर हमला

सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) चीफ मोहन भागवत पर हमला किया. राहुल गांधी ने मोहन भागवत के 'सच्ची आजादी' वाले बयान पर पलटवार किया. राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को संविधान के खिलाफ बताया और कहा कि वे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की विचारधारा को मिटाना चाहते हैं. बता दें कि सम्मेलन के बाद राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की. 

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

Lalu Yadav Bihar Politics rahul gandhi Tejashwi yadav Bihar Politics Congress Bihar politicsal News state News in Hindi
      
Advertisment