/newsnation/media/media_files/2025/01/18/o2djUYxvqKJVTAn36N7g.jpg)
आतंकवादियों की तलाश Photograph: (X/SSPKishtwar)
JK News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. JK पुलिस ने चार आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी हैं. पुलिस ने इन आतंकवादियों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है. पुलिस ने इन आतंकवादियों के पोस्टर भी सार्वजनिक किए हैं. साथ ही सोशल मीडिया में भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों आतंकवादी किश्तवाड़ जिले में सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने ताकत झोंक रखी है.
STORY | Police release pictures of four terrorists in J-K's Kishtwar, announce reward
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
READ: https://t.co/RKCCfgXBL4pic.twitter.com/3COKS7jc6T
क्या है आतंकवादियों की पहचान
किश्तवाड़ पुलिस ने जिन आतंकियों के तस्वीरें जारीं की हैं उनकी पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकवादी (जिसे बाशा माना जा रहा) के रूप में बताई है.
J&K POLICE DISTRICTKISHTWAR RELEASE POSTER OF 4 ACTIVE TERRORISTS WITH ₹5 LAKH REWARD EACH; GENERAL PUBLIC URGED TO SHARE INFORMATION—INFORMER’S IDENTITY WILL BE KEPT SECRET @JmuKmrPolice@adgp_igp@ZPHQJammupic.twitter.com/qdUIBZZRXS
— DISTRICT POLICE KISHTWAR (@SSPKishtwar) January 18, 2025
किश्तवाड पुलिस का एक्स पोस्ट
@SSPKishtwar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन आतंकियों की तस्वीरों को जारी किया है. इस पोस्ट में लिखा गया, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने 4 सक्रिय आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, जिनमें से प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है; आम जनता से सूचना साझा करने का आग्रह किया गया. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी’
J&K POLICE DISTRICTKISHTWAR RELEASE POSTER OF 4 ACTIVE TERRORISTS WITH ₹5 LAKH REWARD EACH; GENERAL PUBLIC URGED TO SHARE INFORMATION—INFORMER’S IDENTITY WILL BE KEPT SECRET @JmuKmrPolice@adgp_igp@ZPHQJammupic.twitter.com/qdUIBZZRXS
— DISTRICT POLICE KISHTWAR (@SSPKishtwar) January 18, 2025
पुलिस की ओर से चारों आतंकवादियों की तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी दोनों में एक पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक की गईं.