JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम

JK News: किश्तवाड़ पुलिस ने जिन आतंकियों के तस्वीरें जारीं की हैं उनकी पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकवादी (जिसे बाशा माना जा रहा) के रूप में बताई है.

JK News: किश्तवाड़ पुलिस ने जिन आतंकियों के तस्वीरें जारीं की हैं उनकी पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकवादी (जिसे बाशा माना जा रहा) के रूप में बताई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

आतंकवादियों की तलाश Photograph: (X/SSPKishtwar)

JK News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. JK पुलिस ने चार आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी हैं. पुलिस ने इन आतंकवादियों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है. पुलिस ने इन आतंकवादियों के पोस्टर भी सार्वजनिक किए हैं. साथ ही सोशल मीडिया में भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों आतंकवादी किश्तवाड़ जिले में सक्रिय हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने ताकत झोंक रखी है.   

Advertisment

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, लेकिन बाकियों का भी हो पर्दाफाश, जानिए क्यों गरमाई सियासत?

क्या है आतंकवादियों की पहचान

किश्तवाड़ पुलिस ने जिन आतंकियों के तस्वीरें जारीं की हैं उनकी पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और एक अन्य आतंकवादी (जिसे बाशा माना जा रहा) के रूप में बताई है.

जरूर पढ़ें: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी बोले- ‘हमारे पास बिहार की तरक्की का विजन’, मीसा का नीतीश पर वार

किश्तवाड पुलिस का एक्स पोस्ट

@SSPKishtwar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन आतंकियों की तस्वीरों को जारी किया है. इस पोस्ट में लिखा गया, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला किश्तवाड़ ने 4 सक्रिय आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, जिनमें से प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है; आम जनता से सूचना साझा करने का आग्रह किया गया. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी’

पुलिस की ओर से चारों आतंकवादियों की तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी दोनों में एक पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक की गईं.

जरूर पढ़ें:BPSC Exam Row: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, ‘युवाओं की मांग जायज, सरकार को माननी चाहिए'

जरूर पढ़ें: Aero India 2025 show: तारीखों का ऐलान, बैंगलुरु के इस एयरफोर्स स्टेशन पर होगा आयोजित, नॉनवेज फूड बिक्री पर रोक

Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir Police Terrorists kishtwar news jk news in hindi J&k News kishtwar state News in Hindi JK News Today
Advertisment