/newsnation/media/media_files/2025/01/18/e41Er6z2VtamskYboMQx.jpg)
अमित शाह Photograph: (X/@ANI)
Amit Shah on Rajouri mysterious deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते छह हफ्तों से रहस्यमीय मौतें हो रही हैं. इस मामले को लेकर देश में हड़कंप मचा हुआ है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को इस मामले में जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम का गठित करने का आदेश दिया है. यह टीम गृहमंत्रालय के नेतृत्व में जांच को अंजाम देगी. बता दें कि राजौरी में बीते छह हफ्तों में तीन घटनाओं में रहस्मयमी ढंग से दर्जन भर से अधिक मौतें हुई हैं.
19 जनवरी को राजौरी जाएगी टीम
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह के निर्देश के अनुसार, टीम मौत के कारणों का पता लगाने के लिए राजौरी के प्रभावित गांव का दौरा करेंगी. जांच टीम 19 जनवरी को राजौरी के लिए रवाना होगा. यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. इस टीम की पूरी कोशिश रहस्यमयी मौतों के पीछे की वजह को उजागर करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को नहीं होने देने से रोकना होगी.
STORY | Amit Shah orders inter-ministerial team to investigate Rajouri deaths
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
READ: https://t.co/EHgbknlwYzpic.twitter.com/HvH8x2sZlQ
जरूर पढ़ें:JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम
टीम में कौन-कौन होगा शामिल
राजौरी जाने वाली जांच टीम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे. पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञ भी इसमें सहायता करेंगे. साथ ही देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे. यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी.
रहस्यमयी मौतों का मामला क्या?
17 जनवरी को राजौरी की पीर पंजाल घाटी में तीन लोगों की रहस्यमयी मौत हुई है. इससे इलाके में मरने वाली की गिनती अबतक 16 हो चुकी है. सभी मौतें तीन परिवारों में हुईं. मृतकों में 11 बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल हैं. हैरान की बात ये है कि किसी को भी इन मौतों की वजह का पता नहीं चल पाया है.