Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले मामले में बड़ा अपडेट आया है. मामले में पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज यानी रविवार को मुंबई पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने मजिस्ट्रेट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की. हालांकि, बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिन (24 जनवरी 2025 तक) की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
जरूर पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां
सैफ मामला: कोर्ट में क्या हुई बहस
लीगल ऐड की तरफ से मिले एक वकील ने मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का पक्ष रखा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने मजिस्ट्रेट से कहा कि आरोपी ने अभिनेता सैफ समेत दो अन्य लोगों पर चाकू से हमला किया, जिससे सैफ गंभीर रुपये जख्मी हो गए. पुलिस को ये पता लगाना है कि सैफ पर हमले के पीछे आरोपी का क्या मकसद है. साथ ही आरोपी एक बांग्लादेशी है और ये पता लगाना जरूरी है कि बिना वेलिड डॉक्यूमेंट्स के वो भारत आने में कैसे सफल हुआ.
'शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत नहीं'
वहीं, आरोपी शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, 'पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है. वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसका परिवार मुंबई में है, कोई उचित जांच नहीं की गई है.' दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
जरूर पढ़ें: JK के राजौरी में 6 हफ्तों से हो रहीं रहस्यमयी मौत, अमित शाह ने जांच के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी टीम
हमलावर को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची पुलिस
कोर्ट से न्यायिक हिरासत मिलने के बाद मुंबई पुलिस हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कड़ी सुरक्षा के बीच बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचीं. इस दौरान आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का चेहरा ब्लैक कवर से ढका हुआ था. मीडिया ने उससे और पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम
जरूर पढ़ें: S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर का तीखा प्रहार, ‘आतंकवाद का कैंसर पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा’